मोदी बोले- बहनजी को 23 मई के बाद पता चलेगा, उनके साथ खेल हो गया
बहनजी को 23 मई के बाद समझ आएगा: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया और बहन जी को आज नहीं 23 मई के बाद समझ आएगा. इन समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही है. पांच साल पहले इसी जौनपुर में बहन जी ने कहा था कि बाप से अधिक जहर बेटे में है. अब इस जहर को बहनजी गरीबों, वंचितों, शोषितों में बांटेंगी क्या?