पुलिस कमिश्नरी का असर …दोगुना होंगे एएसपी रैंक के अफसर, 1 हजार का अतिरिक्त बल लगेगा; कार्यालय, संसाधन और वाहन सहित कई व्यवस्थाएं भी बढ़ानी होंगी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा बुधवार को जारी बयान में सप्ताहभर में ही पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किए जाने की बात सामने आने के बाद अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। शहर में यदि ये सिस्टम लागू किया जाता है तो एक हजार पुलिस जवानों का अतिरिक्त बल और बढ़ाना होगा। एएसपी रैंक के अफसरों की संख्या भी दोगुना करना होगी। एक सीएसपी रैंक के अफसर के अंडर में दो थाने आएंगे। वहीं टीआई अपनी भूमिका में यथावत रहेंगे।

अफसरों ने एक प्लान तैयार किया है, जिसे पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा। कमिश्नरी लागू होने से पहले पुलिस को इंदौर में बल के साथ, संसाधन, कार्यालय, वाहन, कम्प्यूटर सिस्टम, वायरलेस सेट सिस्टम आदि की भी अतिरिक्त व्यवस्था करना पड़ेगी।

शहर में पुलिस बल की मौजूदा स्थिति

  • 5300 का कुल पुलिस बल
  • 1 एडीजी पोस्ट (खाली है)
  • 1 आईजी (हरिनारायणाचारी मिश्र)
  • 3 एसपी (अरविंद तिवारी (हेड क्वार्टर), आशुतोष बागरी (एसपी पूर्व) और महेशचंद जैन (एसपी पश्चिम)
  • 9 एडिशनल एसपी (एएसपी)
  • 11 सीएसपी
  • 33 शहर के थाना प्रभारी

कमिश्नरी लागू होने पर बल की स्थिति

  • शहरी सिस्टम
  • 1 पुलिस आयुक्त (सीपी) (ये एडीजी और आईजी रैंक से होंगे।
  • 2 जॉइंट आयुक्त (जेसीपी) (ये डीआईजी रैंक के होंगे)
  • 4 डीसीपी (ये एसपी रैंक के होंगे)
  • 1 डीसीपी क्राइम
  • 1 डीसीपी ट्रैफिक
  • 1 डीसीपी स्पेशल ब्रांच
  • 12 से ज्यादा (एडीसीपी) (ये एएसपी रैंक के होंगे)।
  • 1 सीएसपी रैंक के अफसर के अंडर में दो थाने होंगे।
  • थाना प्रभारी (एसएचओ) के रूप में यथावत रहेंगे।
  • (2 जोन पूर्व और पश्चिम में रहेगा शहर। जिस दिन सूचना जारी होगी, सभी अफसर नियुक्त कर दिए जाएंगे।)

ग्रामीण सिस्टम

  • इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। यह यथावत रहेगा।
  • हालांकि रिपोर्टिंग पुलिस कमिश्नर को ही करना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *