कांग्रेस विधायक के भतीजे की दबंगई ……. गोहद MLA के भतीजे ने नशे में धुत होकर किया हंगामा, विधायक बोले- पुलिस ने द्वेषपूर्व की कार्रवाई
भिंड में गोहद से कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव का भतीजा ने शराब के नशे में बीती रात हंगामा मचाया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस को भी विधायक भतीजे ने आंखें तरेरीं। । आखिरकार गोहद थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गोहद से कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव के भतीजे आकाश पुत्र रामरतन जाटव ने सोमवार रात शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए नगर में उत्पात मचा रहे थे। यह सूचना पर गश्त कर रहे पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। शराब के नशे में धुत विधायक भतीजे आकाश ने पुलिस पर रौब दिखाया। यह बात ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार को बताया। इसके बाद थाने से पुलिस फोर्स भेजा गया। विधायक भतीजे को मय गाड़ी के थाने लेकर आए।
इसके बाद विधायक भतीजे को थाने में बैठा लिया। रात 1 बजे से 2.45 बजे तक थाने में बैठाया। बताया जाता है कि इसके बाद विधायक के समर्थक भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने विधायक भतीजे को छोड़ दिया, लेकिन गाड़ी जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 (नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर) के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सिकरवार का कहना है कि विधायक का भतीजा आकाश नशे की हालत में हंगामा कर रहा था, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की है।