Punjab Assembly Election 2022: जैतो विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का दबदबा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
जैतो सीट पर 2017 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने बाजी मारी थी. वर्तमान में बलदेव सिंह इस सीट से विधायक हैं.
पंजाब की जैतो विधानसभा सीट (Jaitu Assembly Seat) फरीदकोट जिले में पड़ती है. यह राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से एक है. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. मौजूदा समय में पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. जैतो विधानसभा सीट (Jaitu Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के बलदेव सिंह विधायक चुने गए हैं.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jaitu Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के जोगिंदर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार गुरुदेव सिंह को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के जोगिंदर सिंह को 49,435 वोट मिले थे, जबकि शिरोमणि अकाली दल के गुरदेव सिंह को 43,093 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अमरजीत कौर थे, जिन्हें 12,326 वोट मिले थे, जबकि बसपा के बलबीर सिंह को 2,633 वोट मिले थे और वह चौथे नंबर पर थे.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jaitu Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 44.59 प्रतिशत था. शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 38.87 प्रतिशत था, जबकि पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का वोट शेयर 11.12 प्रतिशत था और बसपा का वोट शेयर 2.38 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jaitu Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलदेव सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद सादिक को हराया था. इस चुनाव में आप के बलदेव सिंह को 45,344 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद सादिक को 35,351 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के मनजीत सिंह थे, जिन्हें 33,064 वोट मिले थे, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के बलवीर सिंह को 1,298 वोट मिले थे और वह चौथे नंबर पर थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jaitu Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 38.5 प्रतिशत था. कांग्रेस का वोट शेयर 29.67 प्रतिशत, जबकि शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 27.75 प्रतिशत और सीपीआई का वोट शेयर 1.9 प्रतिशत था.