झोलाछाप डॉक्टर की जाहिलों वाली करतूत ……. ग्वालियर में कुत्ते को पहले पीटा, फिर चाकू से टुकड़े-टुकड़े किए; बेटे को काटने से नाराज था
ग्वालियर में एक विचलित करने वाला VIDEO सामने आया है। एक युवक कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा है। पहले चप्पलों से पीटता है फिर गुस्से में चाकू लेकर कसाई की तरह पहले पैर और गला काट देता है। उसके बाद डॉग के टुकड़े-टुकड़े कर देता है। यह VIDEO दिल दहला देने वाला है। जब इसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि यह VIDEO डबरा सिमरिया का है।
VIDEO में डॉग पर हैवानियत दिखाने वाला वहीं का एक झोलाछाप डॉक्टर है। VIDEO भी करीब 8 से 10 दिन पहले का बताया गया है। आवारा कुत्ते ने झोलाछाप डॉक्टर राकेश बंगाली के बेटे को काट लिया था। जानवर से डॉक्टर ने बदला लिया था। घटना की अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। डॉक्टर के सनकी मिजाज से गांव वाले भी दहशत में हैं।
यह है पूरा मामला
10 दिन पहले झोलाछाप डॉक्टर के बेटे को इस आवारा कुत्ते ने काट लिया था। घाव कुछ ज्यादा गंभीर भी नहीं था। इस पर बंगाली डॉक्टर को काफी गुस्सा आया। वह दिन रात इस कुत्ते को तलाश रहा था। घटना के अगले दिन उसे यह आवारा कुत्ता गांव के सरकारी स्कूल के पीछे मिल गया। इसके बाद उसने उसे पकड़ा और गर्दन पर पैर रखकर पीटना शुरू कर दिया।
बेरहमी से काट कर मार डाला
कुत्ते को पकड़ने के बाद बंगाली डॉक्टर ने पहले उसे पीटा, जब वह अधमरा हो गया तो चाकू निकाल कर उसे काट कर मार डाला। उसके कई टुकड़े कर दिए। यह VIDEO गांव के ही कुछ लोगों ने बना लिया था। उस समय तो मामला गर्म था, लेकिन बाद में उसे लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एनिमल लवर्स करेंगे मामले की शिकायत
मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि उनके पास किसी भी आवारा कुत्ते को मारने की शिकायत नहीं आई है। डॉग लवर्स छाया तोमर का कहना है कि यह बहुत निंदनीय है। बेजुबान पर इस तरह की हैवानियत दिखाने पर उस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वह जल्द इस मामले में अपने संगठन के साथ पहुंचकर शिकायत करेंगी।