मेरठ में ट्यूबवेल पर बनाए जा रहे थे तमंचे …. 3 हजार में तमंचा और 8 हजार में बंदूक बेचते थे, 5 गिरफ्तार
मेरठ में इंचौली पुलिस ने सोमवार को ट्यूबवेल पर तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। सीओ सदर देहात और एसओ ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। यहां से बड़ी संख्या में तमंचे और अधबने हथियार बरामद किए गए हैं। यह गैंग पिछले 2 महीने से अवैध हथियार बना रहा था।
पूछताछ में पता चला कि गैंग का सगरना पहले भी अवैध हथियार बनाने में जेल जा चुका है। मेरठ के अलावा शामली और मुजफ्फरनगर जिले में भी ऑन डिमांड तमंचे बेचे जा रहे थे। गैंग के सरगना समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक फरार हो गया।
पहले करते थे पार्टी, फिर बनाते थे तमंचे
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और एसओ इंचौली श्यौपाल सिंह ने रविवार रात ढाई बजे छापा मारा। धान की पुराल में तमंचे छिपाकर रखे गए थे। जिसके बाद पुलिस ने 15 तमंचे, 4 बंदूक बरामद की है। तमंचे 315 बोर और 12 बोर हैं। जबकि 50 से अधिक तमंचे अधबने हैं। मौके से ड्रिल मशीन, खराद मशीन और तमंचा बनाने के अन्य औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि शाम होने के बाद ट्यूबवेल पर पार्टी करने के बाद रात में तमंचे व बंदूक बनाते थे।
तमंचे बनाने में माहिर है सुल्तान
सीओ पूनम सिरोही ने बताया की 8वीं फेल सुल्तान तमंचे बनाने में माहिर है। इससे पहले वह मेरठ के फलावदा थाने से अवैध हथियार सप्लाई करने में जेल जा चुका है। सुल्तान ने बिसौला निवासी पिंकल से दोस्ती की। उससे कहा कि अगर जंगल में कहीं जगह मिल जाए, तो तमंचे सप्लाई करने में एक महीने में 70 से 80 हजार रुपए मिल जाएंगे।
पिंकल खुद तमंचे बनाने में शामिल हो गया। उसी के ट्यूबवेल पर तमंचे बनाने का काम शुरू किया गया। आरोपी एक तमंचा 3 हजार और बंदूक 8 हजार रुपए में बेचते थे। इसके लिए सारा सामान दिल्ली से लाते थे। दो महीने में करीब 50 तमंचे सप्लाई करने की बात आरोपियों ने बताई है।
पैसे बांटते और फिर पार्टी
सीओ का कहना है की तमंचे जिन लोगों को बेचे गए हैं, उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है। जो भी पैसे आते थे, सभी बंटवारा कर पार्टी करते थे। दिन में किसी को शक न हो, इसलिए पिंकल खेती करता था। अन्य लोग दिन में अपने घर रहते थे। लेकिन गांव और पड़ोस में पता था कि शाम को फैक्ट्री में काम करने जाते हैं। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- सुल्तान पुत्र मनीरान गांव नेडु थाना फलावदा मेरठ (सरगना)।
- पिंकल पुत्र धनीराम गांव बिसौला थाना इन्चौली मेरठ।
- मौजीराम उर्फ मौजी पुत्र रामलाल गांव बिसौला थाना इन्चौली मेरठ।
- रिंकू पुत्र पप्पू जौगी गांव खिमावती थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
- मोहित उर्फ कालु पुत्र अतेश त्यागी गांव खिमावती थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।