भिंड में सफल रहा नजरबंदी का फॉर्मूला, श्योपुर में गोली चली, बूथ कैप्चरिंग का भी प्रयास
ग्वालियर। लोकसभा सभा चुनाव में भी भिंड प्रशासन का नजरबंदी फॉर्मूला लगभग सफल रहा। आंशिक घटनाओं के बीच लोग बूथ पहुंचे। श्योपुर में उग्र भीड़ को काबू करने पुलिस को गोली चलानी पड़ी। मुरैना, दतिया और शिवपुरी में मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा।
भिंड प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी संध्या राय, कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया, बसपा प्रत्याशी बाबूलाल जामौर, अटेर विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया, पूर्व विधायक हेमंत कटारे, गोहद विधायक रणवीर सिंह, भिंड विधायक संजीव सिंह, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को घरों व रेस्ट हाउस में शाम साढ़े पांच बजे तक नजरबंद रखा।