Uttarakhand Assembly Election 2022: चकराता विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा, 20 साल से है काबिज
चकराता विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर चार चुनावों से कांग्रेस के प्रीतम सिंह जीत दर्ज कर रहे हैं.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर अगले साल 2022 में चुनाव होने जा रहे हैं. इस लिहाज से चकराता विधानसभा सीट (Chakrata Assembly Seat) बेहद प्रमुख है. चकराता प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकिंग में रुचि लेने वालों के लिए एकदम उपयुक्त स्थान है. यहां दूर-दूर फैले घने जंगलों में जौनसारी जनजाति के आकर्षक गांव हैं. यह नगर उत्तर पश्चिम उत्तराखंड के जौनसर बावर क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रीतम सिंह लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं
इस सीट पर हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे
2002 में पहली बार इस सीट (Chakrata Assembly Seat) पर विधानसभा का चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रीतम सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने उत्तराखंड जनवादी पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान को हराया था.
2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रीतम सिंह दूसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मधु सिंह चौहान को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रीतम सिंह ने सीट (Chakrata Assembly Seat) पर जीत की हैट्रिक लगाई. उन्होंने उत्तराखंड जनवादी पार्टी के उम्मीदवार मुन्ना सिंह को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रीतम सिंह को 33,187 वोट मिला था, जबकि दूसरे नंबर पर रहे उत्तराखंड जनवादी पार्टी के मुन्ना सिंह को 26,533 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कमला चौहान थीं, जिन्हें 1,943 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Chakrata Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 51.16 प्रतिशत था. उत्तराखंड जनवादी पार्टी का वोट शेयर 40.9 प्रतिशत और भाजपा का वोट शेयर 3 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Chakrata Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रीतम सिंह लगातार चौथी बार विधायक चुने गए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मधु सिंह को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 14,968 वोट मिला था, जबकि भाजपा उम्मीदवार मधु सिंह को 33,425 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दौलत कुंवर थे, जिन्हें 2,375 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Chakrata Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 48.91 प्रतिशत था. भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 46.75 प्रतिशत और बसपा का वोट शेयर 3.32 प्रतिशत था.