Uttarakhand Assembly Election 2022: BHEL रानीपुर सीट पर 10 साल से भाजपा काबिज, जानिए यहां का सियासी समीकरण
भेल रानीपुर सीट पर पिछले दो चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इस सीट से आदेश चौहान दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.
उत्तराखंड की भेल रानीपुर विधानसभा सीट (BHEL Ranipur Assembly Seat) हरिद्वार जिले में पड़ती है. यह विधानसभा सीट हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2008 में परिसीमन के बाद इसे विधानसभा सीट घोषित किया गया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदेश चौहान लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदेश चौहान विधायक चुने गए थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार अंबरीश कुमार को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के आदेश चौहान को 26,402 वोट मिला था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अंबरीश कुमार को 19,791 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार विशाल सिंह थे, जिन्हें 14,195 वोट मिला था. चौथे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बलवंत सिंह थे, जिन्हें 10,281 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट (BHEL Ranipur Assembly Seat) पर भाजपा का वोट शेयर 34.1 प्रतिशत था. निर्दलीय उम्मीदवार का वोट शेयर 25.5 प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी का वोट शेयर 18.29 प्रतिशत और कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 13.24 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (BHEL Ranipur Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदेश चौहान लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अंबरीश कुमार को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के आदेश चौहान को 56,644 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अंबरीश कुमार को 34,404 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रशांत राय थे, जिन्हें 9,971 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (BHEL Ranipur Assembly Seat) पर भाजपा का वोट शेयर 54.84 प्रतिशत था. कांग्रेस का वोट शेयर 33.31 प्रतिशत था. बहुजन समाज पार्टी का वोट शेयर 9.65 प्रतिशत था.