छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने खुद को आग लगाई, मौत ….. जबलपुर में 11वीं की स्टूडेंट ने नोट में लिखा- लड़कों ने जिंदगी बर्बाद की, 5 गिरफ्तार
जबलपुर में ब्लैकमेलिंग और धमकी से परेशान छात्रा ने मंगलवार को खुद को आग लगा ली। वह 90 % झुलस गई है। इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। खुद को आग लगाने से पहले छात्रा ने एक नोट भी लिखा है। इसमें 16 से 17 वर्ष के तीन नाबालिगों सहित आशा और ममता केवट को दोषी ठहराया है। उसने लिखा- इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरी शिकायत पुलिस ने भी नहीं सुनी। सॉरी पापा- मुझे माफ कर देना। पुलिस ने देर रात तक पांचों आरोपियों को पकड़ लिया है। 16 साल की यह छात्रा 11वीं में पढ़ती थी।
मस्ताना चौक रांझी की रहने वाले पीड़ित छात्रा के पिता ऑटो ड्राइवर हैं। चार बहनों में सबसे छोटी थी। वह 11वीं की छात्रा थी। पिता सुबह ऑटो लेकर निकल जाते हैं। मंगलवार दोपहर में छात्रा ने छत पर जाकर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। चीख सुनकर बहनों ने पड़ोसियों की मदद से बचाने की कोशिश की।
पुलिस को भी सूचना दी। छात्रा को गंभीर हालत में पहले विक्टोरिया और फिर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो हो गई। छात्रा के सुसाइड नोट और बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये लिखा है नोट में
‘इन लोगों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैं इनसे परेशान हो चुकी हूं। मेरा अनुराग चौधरी, वरुण, आशा, तन्वी और ममता ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया। इन्होंने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। उसके घर के चारों तरफ लड़के घूमते रहते हैं। थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मेरी वजह से बहनों की जिंदगी बर्बाद न हो, इसलिए आत्महत्या करने जा रही हूं।’
पुलिस में की थी शिकायत
छात्रा ने नोट में लिखा था कि रांझी थाना में उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेकर रख ली। सोमवार को मुख्य आरोपी और उसका नाबालिग दोस्त उसके घर आकर धमकी दी थी। इसी की शिकायत छात्रा ने दो अन्य बहनों के साथ रांझी थाने में की थी। छात्रा की बड़ी बहन के मुताबिक पुलिस ने शिकायत लेकर रख ली। बोले- वे पुलिसकर्मी भेज रहे हैं। उस समय भी आराेपी थाने के बाहर खड़ा था।
एक महीने पहले ट्रेन से कटने की कोशिश की थी
छात्रा की बड़ी बहन का दावा है कि रांझी पुलिस हमारा आवेदन लेकर रख लिया है। वहीं आरोपी ने शिकायत दर्ज की तो तुरंत उसका केस दर्ज कर लिया गय था। छात्रा ने एक महीने पहले ट्रेन से कटने की कोशिश की थी। तब दोनों बहनों और राहगीरों ने उसे बचा लिया था। छात्रा की मां का दो साल पहले निधन हो चुका है। चार बहनों में बड़ी की शादी हो चुकी है। घर पर छात्रा अपनी दो बड़ी बहनों के साथ ही रहती है।
पुलिस की जांच में ये बातें आई सामने
एएसपी संजय अग्रवाल के मुताबिक नाबालिग छात्रा द्वारा स्वयं को आग लगाने के मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि किशोरी तीन नाबालिगों सहित आशा खन्ना, ममता केवट से परेशान थी। उसके घर से मिले एक नोट में उसने इसका जिक्र किया है। नायब तहसीलदार को मरणासन्न कथन में भी उसने बताया कि दोनों नाबालिग उसे ब्लैकमेल करते हुए 5 हजार रुपए समझौते के एवज में मांग रहे थे। उसे धमकी भी दे रहे थे।
24 सितंबर की रात में नाराज होकर घर से निकल गई थी छात्रा
जांच में पता चला कि 24 सितंबर को आरोपी किशोर के आरोप पर छात्रा के पिता के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, धमकी देने सहित एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज कराया था। इसका न्यायालय में चालान पेश हो चुका हे। 24 की रात 8.30 बजे पिता के डांटने पर छात्रा घर से बिना बताए चली गई थी। पिता की सूचना पर अपहरण का प्रकरण दर्ज हुआ था। अगले दिन स्वयं से पहुंच गई थी। 27 को कोर्ट में बयान में बताया था कि स्कूल से लेट आने पर पिता की डांट के कारण घर छोड़कर रेलवे स्टेशन पर रात भर बैठी रही और सुबह गुस्सा शांत होने पर लौट आई थी।
समझौता कराने पहुंची थी थाने
छात्रा 06 दिसंबर को थाने दोनों बहनों के साथ पहुंची थी। उसका कहना था कि पिता के खिलाफ दर्ज मामले में समझौता करा दो। पुलिस ने न्यायालय में समझौता होने का हवाला देते हुए आवेदन मांगा था। पर छात्रा थाने से चली गई थी। यह भी पता चला कि किशोरी व नाबालिग आरोपी की आपस में दोस्ती थी। छात्रा का पिता इस संबंध के खिलाफ था, इसी बात का विवाद है। हालांकि छात्रा की बड़ी बहन का आरोप है कि मुख्य आरोपी 6 दिसंबर को घर पर धमकाने पहुंचा था। इसी के बाद हम बहनें शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं।
विवाद के बाद घर छोड़ दिया
मुख्य नाबालिग आरोपी किराए के मकान से छात्रा के ही मोहल्ले में रहता था। 24 सितंबर को मारपीट के बाद उसने मकान छोड़ दिया और कहीं और रहने लगा है। छात्रा के कथन के आधार पर मुख्य नाबालिग आरोपी सहित पांच के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों किशोरों संग केवट मोहल्ला निवासी आशा खन्ना, ममता केवट और 16 वर्षीय किशोरी को गिरफ्तार कर लिया है।