bhopal …. शराब की सैंपलिंग ….. भोपाल की 4 दुकानों से 5 सैंपल लिए, लैब भेजे; खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
भोपाल के खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने बुधवार को शहर की 4 दुकानों से शराब की सैंपलिंग की। कुल 5 सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
सरकार के आदेश के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने विभागीय अधिकारियों को आबकारी दुकानों से शराब के सैंपल लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्रकुमार दुबे के नेतृत्व में टीम ने सैंपलिंग की कार्रवाई की।
पीएनटी चौराहा, डिपो चौराहा, नेहरू नगर और 5 नंबर स्टॉप स्थित शराब दुकानों से विभिन्न ब्रांड के कुल 5 शराब के सैंपल लिए गए। इनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।