MP में तीसरी लहर की तैयारी! ….. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- 13 मेडिकल कॉलेज में 1535 बिस्तर बढ़ा 8300 किए; तैयारियों के लिए 335 करोड रुपए स्वीकृत

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के लिए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और उनसे संबंधित अस्पतालों की समीक्षा की। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के साथ कोरोना के आगे के इलाज की तैयारी को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज के डीन और सुपरिटेंडेंट शामिल हुए।

इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 13 मेडिकल कॉलेज में 6765 बस्तर लगाए थे जिसे बढ़ा कर 8300 कर दिया गया है। सारंग ने कहा कि हमारा प्रयास है कि तीसरी लहर न आए, लेकिन तैयारियां पूरी कर ली जाए। कोरोना की तीसरी लहर के लिए सभी मेडिकल कालेजों के लिए 335 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसमें इमरजेंसी कोविड-19 इस पैकेज के लिए 215.65 करोड़ रुपए। डिजास्टर रिलीफ फंड के लिए 63.35 करोड़ रुपए। दवाइयों के लिए 36 करोड़ रुपए। कंजुमेबल्स के लिए 20 करोड़ रुपए।

सारंग ने बताया कि अस्पताल में बढ़ाए गए सभी बिस्तरों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता 271 KL से बढ़ाकर 395 KL की गई है। ऑक्सीजन जनरेशन के लिए 27 प्लांट की स्थापना की गई है।

आज प्रदेश में 10.89 लाख वैक्सीनशन

सारंग ने बताया कि प्रदेश में बुधवार शाम तक वैक्सीनेशन अभियान में 10.89 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाई है। अब तक कुल 9.22 करोड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *