विधायक की शिकायत पर कार्रवाई:गोहद की राॅयल्टी पर रौन क्षेत्र की खदानों से रेत लेकर आ रहे 16 ट्रक पकड़े

  • सडीएम ने किशोर सिंह का पुरा पर की कार्रवाई

गोहद की राॅयल्टी रसदी पर लहार और रौन की खदानों से ट्रकों में रेत भरी जा रही है। भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह की शिकायत पर भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने ऊमरी पुलिस के साथ गुरुवार की शाम किशोर सिंह का पुरा पर डेरा जमा लिया। कुछ ही देर में उन्होंने 16 ट्रक पकड़ लिए। इन सभी पर गोहद के गुरीखा की राॅयल्टी थी जबकि वे रेत अजनार और मटियावली से भरकर ला रहे थे।

वर्षा काल में सिंध नदी में रेत के उत्खनन पर रोक लगी है। ऐसे में कंपनी राॅयल्टी काटकर डंप रेत उठाकर बेच रही है लेकिन इसमें गड़बड़ी यह हो रही है कि कंपनी राॅयल्टी कहीं की काट रही है और रेत कहीं ओर से उठवा रही है। बुधवार को यह सूचना जब विधायक को मिली तो उन्होंने भिंड एसडीएम को बताया। एसडीएम ने विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनके साथ ऊमरी पुलिस और माइनिंग की टीम को लेकर किशोर सिंह का पुरा पर प्वाइंट लगाकर रेत से भरी आ रही गाड़ियों को रोककर चेक करना शुरू किया। एसडीएम ने यहां करीब 14 ट्रक रुकवाए। इन सभी पर गोहद के गरीखा की राॅयल्टी थी लेकिन ड्रायवरों ने एसडीएम को बताया कि वे रेत अजनार और मटियावली से लेकर आए हैं। साथ ही ड्रायवरों का कहना था कि उन्हें राॅयल्टी गुरीखा की ही दी गई है। वहीं इस कार्रवाई की सूचना पाकर दो ट्रक मेहदा पुल पर रुक गए। यह सूचना मिलने पर ऊमरी पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया।

शाम को ही कंपनी ने कराई रेत चोरी की एफआईआर

इस कार्रवाई से कुछ देर पहले ही पावरमेक कंपनी ने रेत चोरी का केस दर्ज कराया। कंपनी के विजय पुत्र वेंकटेश्वर राव के अनुसार गुरुवार तड़के 3 बजे ट्रक आरजे 05 जीबी 5433 के चालक रंजीत सिंह भदौरिया निवासी देवगढ़, ट्रक यूपी 80 एफटी 3611 के चालक भगवान सिंह तोमर निवासी सूबेदार सिंह का पुरा, ट्रक आरजे 11 जीबी 0611 के चालक बबलू सिंह निवासी अमलेहा रेत भरकर जब बबेड़ी नाका से गुजर रहे थे, तो उनसे रायल्टी मांगी। इनके पास राॅयल्टी नहीं थी। देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *