सागर| …. माफिया ने निगल लिया पहाड़ …… सागर जिले में सरकार के माफिया मुक्त अभियान का असर नहीं, कार्रवाई के नाम अफसर करते हैं खानापूर्ति

सागर| नरयावली तहसील के बडौरा गांव में राजस्व भूमि पर पहाड़ की ढलान से इस तरह अवैध खनन किया जा रहा है। जो अब धीरे-धीरे पहाड़ की ओर बढ़ने लगा है। फोटो |

सरकार के माफिया मुक्त अभियान के बाद भी प्रशासन जिले में अवैध खनन पर रोक नहीं लगा पा रहा है। खनिज माफिया जमीन, नदी, पहाड़ सब नष्ट कर रहे हैं अौर खनिज विभाग व प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। जिले में अवैध खनन का ताजा मामला नरयावली तहसील के बडौरा गांव में सामने आया है।

यहां खनिज माफिया ने पहले पहाड़ की ढलान को खोदकर मुरम निकाली और अब पहाड़ को ही निगलना शुरू कर दिया है। पिछले करीब एक माह से यहां दिन-रात मुरम का अवैध खनन जारी है। अब तक पहाड़ खोदकर 300 डंपर से अधिक मुरम निकाली जा चुकी है। बाजार में मुरम के एक डंपर की कीमत 5 हजार रुपए है। इस तरह खनिज माफिया 300 डंपर मुरम का अवैध खनन कर सरकार को 15 लाख रुपए रॉयल्टी का चूना एक माह में लगा चुके हैं।

दैनिक भास्कर की टीम ने एक सप्ताह तक इस खदान की निगरानी की। तब से लगातार अवैध खनन जारी है और पटवारी से लेकर एसडीएम तक प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। खनन के लिए नियम है कि स्कूल, मंदिर व ग्रामीण आबादी के 100 मीटर के दायरे में खनन नहीं किया जा सकता लेकिन बडौरा में शासकीय माध्यमिक शाला, पंचायत भवन व ग्रामीण आबादी से महज 50 मीटर की दूरी पर ही पहाड़ खोदा जा रहा है।

  • नियम- स्कूल, पंचायत भवन व ग्रामीण अाबादी के 100 मीटर के दायरे में नहीं कर सकते खनन
  • हकीकत- बडौरा गांव में स्कूल, पंचायत भवन के बीच ही पहाड़ खोदकर निकाल रहे मुरम

क्षेत्र की पटवारी को पता है कि राजस्व भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है लेकिन वे लिखित में शिकायत आने का इंतजार कर रही हैं। खनिज निरीक्षक राजेश गंगेले का कहना है कि नरयावली क्षेत्र में मुरम खदान की अनुमति किसी को नहीं दी है। यदि कहीं खनन हो रहा है तो आप मुझे बताइये मैं तत्काल वहां जाकर कार्रवाई करूंगा।

पहाड़ से लगी राजस्व भूमि पर हो रहा खनन: बडौरा गांव की पटवारी प्रभा चढ़ार का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं है वहां कौन मुरम खुदवा रहा है। पहाड़ से लगी जिस जमीन पर खनन हो रहा है वह राजस्व भूमि ही है। मुरम खोदने के लिए मेरे माध्यम से कोई प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं भेजा गया है। मेरे पास कोई लिखित शिकायत आएगी तो मौके पर जाकर पंचनामा बनाकर कार्रवाई करेंगे।

नरयावली में अवैध खनन, 300 डंपर मुरम निकाली, सरकार को 15 लाख की रॉयल्टी का लगाया चूना

गांव के पहाड़ से मुरम खोदने की अनुमति नहीं दी

नायब तहसीलदार जीडी पाठे का कहना है कि नरयावली क्षेत्र में मुरम खदान की अनुमति हमने किसी को नहीं दी है। बडौरा गांव में मुरम खोदे जाने की हमें जानकारी नहीं है।

हमारे कार्यालय में नहीं दी जाती अनुमति

खनिज विभाग इसकी अनुमति देता है। हमारे यहां से खनिज विभाग के पास मुरम खदान स्वीकृति का कोई प्रतिवेदन नहीं भेजा गया है बाकी मैं एक बार दिखवा लेता हूं।– अमन मिश्रा, एसडीएम, सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *