आज से भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी ….. भोपाल जिले में 45 थाने, इनमें से 38 में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम
हर टेरिटोरियल जोन में एक-एक एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर या अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीडीसीपी) होगा।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम में भोपाल मेट्रोपोलिटन क्षेत्र को 4 टेरिटोरियल जोन में बांटा गया है। हर जोन की कमान डिप्टी पुलिस कमिश्नर या पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पास होगी। इसके अलावा यातायात, अपराध, मुख्यालय और इंटेलिजेंस व सुरक्षा के लिए अलग-अलग डीसीपी होंगे। हर टेरिटोरियल जोन में एक-एक एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर या अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीडीसीपी) होगा।
साथ ही यातायात प्रबंधन के लिए दो अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीडीसीपी) होंगे। अपराध, मुख्यालय, इंटेलिजेंस-सुरक्षा, अजाक और महिला अपराध के लिए एक-एक डीसीपी होगा। हर जोन में तीन-तीन असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर या सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) होंगे। यातायात के लिए 4 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे।
न्यायालयीन कार्य के लिए दो, सुरक्षा के लिए दो और अपराध शाखा, साइबर, मानव वध (होमीसाइड), संपत्ति व आर्थिक अपराध, पुलिस लाइन व प्रशिक्षण, डाटा विश्लेषण, इंटेलिजेंस, अजाक एवं महिला अपराध के लिए एक-एक सहायक पुलिस आयुक्त होगा।
कौन सा थाना किस जोन में
जोन-1
डिप्टी पुलिस कमिश्नर -1 एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर -1 1) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर टीटी नगर- थाना टीटी नगर, कमला नगर और रातीबड़। 2) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर जहांगीराबाद- थाना जहांगीराबाद, ऐशबाग, स्टेशन बजरिया। 3) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर हबीबगंज- थाना हबीबगंज, शाहपुरा, अशोका गार्डन।
जोन-2
डिप्टी पुलिस कमिश्नर- 1 एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर- 1 1) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर गोविंदपुरा- थाना गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी। 2) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एमपी नगर- थाना एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर। 3) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर मिसरोद- थाना मिसरोद, कटारा हिल्स, बागसेवनिया।
जोन-3
डिप्टी पुलिस कमिश्नर-1 एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर-1 1) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर कोतवाली- थाना कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स। 2) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर शाहजहांनाबाद- थाना शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा। 3) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर हनुमानगंज- थाना हनुमानगंज, गौतम नगर, मंगलवारा।
जोन-4
डिप्टी पुलिस कमिश्नर-1 एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर-1 1) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर निशातपुरा- थाना निशातपुरा, छोला मंदिर, गांधी नगर। 2) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बैरागढ़- थाना बैरागढ़, खजूरी सड़क। 3) असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर चूना भट्टी- थाना चूनाभट्टी, कोलार रोड।
भोपाल में दो पुलिस जिले- भोपाल नगर और भोपाल देहात
राज्य सरकार ने भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किए जाने के लिए मौजूदा पुलिस जिले के भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण को पुनगर्ठित करते हुए थानों से संबंधित क्षेत्रों में दो पुलिस जिले बनाए हैं- भोपाल नगरीय व भोपाल देहात। इसमें नगरीय क्षेत्र में 38 थानों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा।
- ग्रामीण क्षेत्र के 7 थाने एसपी देहात के अधीन: बैरसिया, गुनगा, नजीराबाद, ईंटखेड़ी, सूखी सेवनियां, बिलखिरिया और परवलिया सड़क थाना एसपी देहात के अधीन रहेंगे।
- भाेपाल देहात जोन- एक आईजी रहेंगे। उनके अधीन रेंज डीआईजी रहेंगे। इनके अधीन भोपाल जिला देहात, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर जिले रहेंगे।
जमीन से जुड़े मामले प्रशासन ही देखेगा
प्रतिबंधात्मक धारा 144 में अब लॉकडाउन के आदेश या अन्य आदेश कौन करेगा?
जहां अपराध संबंधी मामला होगा, उसे रोकने में जो आदेश जरूरी लगेगा, वह पुलिस कमिश्नर द्वारा किए जाएंगे। जैसे कि किराएदार की जानकारी पुलिस को देना। लॉकडाउन, मास्क, वैक्सीनेशन अनिवार्यता, प्रदूषण होने पर धुआं रोकना, आचार संहिता के संबंध में धारा 144 जैसे पोस्टर न लगाना, यह सभी कलेक्टर करेंगे।
रैली, जुलूस, कथा की मंजूरी कौन देगा?
ये सभी मंजूरी अब संबंधित थाने से ही मिलेगी। इसमें एसडीएम द्वारा मंजूरी जारी नहीं होगी, क्योंकि पहले भी पुलिस की रिपोर्ट पर ही एसडीएम मंजूरी देते थे, अब यह पुलिस खुद ही जारी कर देगी।
अवैध निर्माण तोड़ने या कहीं पर विवाद होने पर क्या एसडीएम नहीं जाएंगे?
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 133 के तहत अधिकार एसडीएम के पास ही हैं। वह इन मौकों पर मौजूद रहेंगे।