यूपी में खनिज वाहनों की चेकिंग, एमपी में हाईवे पर 11 घंटे रहा जाम
नेशनल हाईवे- 719 की भिंड-इटावा रोड पर शुक्रवार की अलसुबह से दोपहर ढाई बजे तक ट्रैफिक जाम रहा, इस कारण करीब पांच किलोमीटर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। फूप टीआई उपेंद्र छारी ने फोर्स के साथ मोर्चा संभाला। तब कहीं जाकर इस रोड पर ट्रैफिक बहाल हो सका। वहीं इस ट्रैफिक जाम की वजह तमाम लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में जहां देरी का सामना करना पड़ा।
दरअसल भिंड इटावा रोड पर सबसे ज्यादा दबाव खनिज परिवहन करने वाले वाहनों का है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में माइनिंग की टीम ने उदी में नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। यह जानकारी जैसे ही भिंड जिले से खनिज लेकर गुजरने वाहन चालकों को लगी तो उनके पहियों की रफ्तार धीमी होती गई। वहीं टोल प्लाजा से लेकर चंबल पुल सड़क किनारे ट्रकों की लंबी कतार लग गई।
इससे रात 3.30 बजे से ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। स्थिति यह हुई कि हाईवे की एक पट्टी पर ट्रक खड़े होने की वजह से दूसरी पट्टी पर दोनों ओर का ट्रैफिक गुजरने पूरा ट्रैफिक जाम हो गया। स्थिति यह हुई कि बाइक सवारों को भी सड़क पर निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। यह जानकारी जब दोपहर के समय फूप पुलिस को लगी तो उसने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। दोपहर तक करीब ढाई बजे के बाद किसी तरह से ट्रैफिक जाम खुल सका।
सहालग होने से कई लोग तय मूहूर्त पर नहीं पहुंच पाए
इन दिनों सहालग का सीजन है। शुक्रवार को भी काफी फलदान के कार्यक्रम थे। इस जाम के कारण कई लोग शादियों में तय मुहूर्त पर नहीं पहुंच पाए। पुरानी बस्ती निवासी सुरेश प्रजापति ने बताया कि उन्हें इटावा लगुन फलदान चढ़ाने जाना था। सुबह 11 बजे का मुहूर्त था। लेकिन दोपहर के दो बजने को जा रहे हैं वे अब चंबल पुल पर हैं। नगला निवासी मोहित सिंह ने बताया कि उन्हें पिता को दवा दिलाने ग्वालियर जाना है । दोपहर एक बजे ग्वालियर में डॉक्टर से समय लिया था। लेकिन यहीं दो बजे गए । पिताजी को परेशानी भी हो रही है।
शुक्रवार शाम को एमपी में चेकिंग से लग गया जाम
भिंड इटावा रोड पर चंबल पुल के पास पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रुप से अचानक खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। देर शाम शुरू हुई इस कार्रवाई से एक बार फिर इटावा रोड पर ट्रैफिक जाम के हालात निर्मित हो गए।
बता दें कि भिंड जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों से प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है। शुक्रवार की देर शाम भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जिले की सीमा पर चंबल पुल के पास चेकिंग प्वाइंट लगा दिया।