भाजपा सरकार बताए कि जो शिलान्यास हुए थे, उनमें से साढ़ 4 साल में कितने पूरे हुए: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है। आज पीएम मोदी द्वारा बलरामपुर में सरयू नहर नेशनल प्रोजेक्ट के लोकार्पण के बाद अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें अखिलेश ने कहा, दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोज़गार और नौकरी दी गई। उन्होंने पूछा कि उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोज़गार मिले, ये सबसे बड़ा सवाल है। भाजपा सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से साढ़े चार साल में कितने पूरे हुए। इसके तुरंत बाद अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा दुनिया में मूलतः दो तरह के लोग होते हैं कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं। सपा की काम करनेवाली सरकार में और आज की ‘कैंचीजीवी’ सरकार में ये फ़र्क़ साफ़ है। इसीलिए बाइस के चुनाव में भाजपा पूरी तरह होने वाली साफ़ है।