मेले में चाइना मेड ड्रोन की एंट्री पर बवाल …. MITS में उड़ गया चाइना मेड ड्रोन, मंच पर बैठे थे BJP के केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, अनाउंस कर उतरवाया

शनिवार शाम को MITS के मैदान पर प्रदेश के पहले ड्रोन मेला में उस समय बवाल मच गया जब इंडिया मेड ड्रोन के बीच में चाइना मेड कंपनी का ड्रोन ने उड़ान भर ली। वो भी ऐसे समय में जब भाजपा की राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री मंच पर मौजूद थे। भाजपा स्वदेशी का नारा लगाकर चाइना मेड सामान का विरोध करती है। जब सिविल एविएशन की तरफ से कार्यक्रम का संचालन कर रही महिला को यह पता लगा तो तत्काल चाइनामेड ड्रोन को उड़ने से रोका गया। मंच से ही एनाउंस कर ड्रोन को उतारने और न उड़ाने के लिए कहा गया। आनन-फानन में मंच पर कार्यक्रम को विराम दिया गया। अब यह बात सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

ग्वालियर में शनिवार को MITS संस्थान के मैदान में मध्य प्रदेश का पहला ड्रोन मेला लगाया गया था। यह ड्रोन मेला नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय और फिक्की के सहयोग से लगाया गया था। मंच से ही केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ने प्रदेश के पांच शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सतना व ग्वालियर में ड्रोन स्कूल खोले और MITS में एक्सीलेंस सेंटर बनाने की घोषणा कर दी। ड्रोन मेला में पूरे देश की कई नामी कंपनियों ने भाग लिया और अपने स्टॉल पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन का प्रदर्शन किया। इसी बीच एक चाइनामेड कंपनी का ड्रोन भी इस ड्रोन मेला में शामिल हो गया। जबकि मंच पर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र सरकार से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री शामिल थे। यहां बता दें कि भाजपा शासित राज्य और केन्द्र सरकार लगातार स्वदेशी का नारा देते हुए चाइनामेड प्रोडक्ट का बाहिष्कार करने की बात कहती रही है। ऐसे में भाजपा के नेताओं के मंच पर होते हुए भी एक चाइनामेड ड्रोन मेला के आखिर में तीन ड्रोन की रेस में शामिल हो गया।

मंच से तीन बाद एनाउंस कर उसे उतारा गया
चाइनामेड ड्रोन भारतीय कंपनियों के ड्रोन के बीच स्पीड में फर्राटे भरने लगा। चाइनामेड ड्रोन के उड़ने का पता चलते ही मंच से संचालन कर रही महिला को तत्काल निर्देश दिए गए कि चाइनामेड ड्रोन को रूकवाया जाए। इसके बाद मंच से एक के बाद एक तीन बार एनाउंस किया गया कि चाइना मेड ड्रोन को उड़ने नहीं दिया जाए। चाइनामेड ड्रोन को नीचे उतारा जाए। इसके बाद ड्रोन को उड़ने से रूकवाया गया। आखिर में मंच पर कार्यक्रम को समापन कर मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री निकल गए।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
कार्यक्रम में तीन बार चाइनामेड ड्रोन को रोकने के लिए एनाउंस करने की चर्चा सोशल मीडिया पर कुछ ही देर बाद सामान्य हो गई। हर तरफ यही चर्चा थी कि भाजपा स्वदेशी का नारा देती है और उनके ही कार्यक्रम में चाइनामेड ड्रोन ने उड़ान भरी, लेकिन लोगों का कहना था कि चाइनामेड उड़ान भरता उससे पहले ही उसे रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *