योगेश चौधरी बने CM के ओएसडी ……ADG इंटेलीजेंस जैसे महत्वपूर्ण पद पर थे चौधरी, देउस्कर के भोपाल पुलिस कमिश्नर बनने के बाद खाली हुआ था पद
अतिरिक्त पुलिस महानिदेश योगेश चौधरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ओएसडी बनाया गया है। गृह विभाग ने उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन को सौंपते हुए चौधरी की नई पदस्थापना का आदेश रविवार को जारी कर दिया है। चौधरी अब तक एडीजी इंटेलीजेंस का महत्वपूर्ण पद संभाल रहे थे। वे भोपाल के एसपी, डीआईजी रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा आईजी प्लानिंग, आईजी लाइन एंड आर्डर, एडीजी साइबर सेल, आईजी विशेष शाखा समेत अन्य पदों में पदस्थ रहे हैं।
बता दें कि आईपीएस अफसर एवं पुलिस महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर को भोपाल का पहला पुलिस कमिश्नर बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी का पद दो दिन पहले ही खाली हुआ था। अबइस पद पर 1996 बैच के अफसर योगेश चौधरी को पदस्थ किया गया है। योगेश M.Tech किए हैं।