भिंड : जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर दावेदारी …? कामना सुनील सिंह पर बन सकती सहमति …
भिंड में जिला पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दल में सक्रियता बढ़ी हुई है। बीजेपी के पास वर्तमान में 15 सदस्य है। शेष सात सदस्य कांग्रेस के खाते में है। दोनों ही दलों के नेता अपना-अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हुए हैं। ताजा खबर के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता केपी सिंह की पुत्र वधु कामना सुनील सिंह जिला पंचायत सदस्य चुनकर आई है। अब तक नवनिर्वाचित 13 जिला पंचायत सदस्य कामना सुनील सिंह को अध्यक्ष बनाने पर सहमति जाहिर कर चुके है।
बीते दिनों भिंड में त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव हुए। इसमें वार्ड क्रमांक 13 से बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य कामना सुनील सिंह(बीजेपी के वरिष्ठ नेता केपी सिंह भदौरिया की पुत्र ) मैदान में थी। कामना सुनील सिंह के जीत हासिल करने के बाद बीजेपी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर लगातार उछाला जा रहा था। इधर अन्य बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य भी जोड़तोड़ में जुटे हुए है। सूत्रों के मुताबिक अब तक के रूझान के मुताबिक भिंंड जिले के 21 जिला पंचायत सदस्याें में केपी सिंह भदौरिया के संपर्क में 13 सदस्य है और उन्होंने कामना सुनील सिंह के अध्यक्ष बनाने पर सहमति जाहिर कर दी। इस तहर आगामी 29 जून को बीजेपी की ओर से कामना सुनील सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज हो चुकी है।
फोटो शेयर कर जताई दावेदारी
इधर बीजेपी के नेता केपी सिंह भदौरिया ने पुत्र वधु कामना सुनील सिंह के साथ आधा दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्यों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये फोटो सामने आने के बाद कई नेताओं में उथल पुथल मच गई है।ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का मतलब बीजेपी नेता केपी सिंह ने अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है। सूत्र बाते हैकि बीजेपी समर्थित दो नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने केपी सिंह से दूरी बना ली है। इन सदस्यों का रुझान कांग्रेस समर्थित सदस्यों की ओर है। हालांकि छह कांग्रेस सरर्थित जिला पंचायत सदस्यों में दो सदस्यों को रूझान केपी सिंह की ओर बढ़ रहा है। वे भी जल्द इस खेमें में आ सकते है। इस तरह से संख्या 15 भी हो सकती है।
पार्टी की गाइड लाइन पर काम करेंगे
इस पूरे मामले के बीजेपी के वरिष्ठ नेता केपी सिंह ने दैनिक भास्कर को बतायाकि बीजेपी की गाइड लाइन पर ही काम किया जाएगा। पार्टी की ओर से यदि हरीझंडी मिली तो कामना सुनील सिंह काे अध्यक्ष बनाया जाएगा।