ग्वालियर… बाजार चमका …. जीएसटी दरों में बढ़ोतरी व व्यापार में तेजी के कारण इस साल नवंबर में कलेक्शन 2019 से भी ज्यादा
ग्वालियर रीजन में स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 न केवल कोविड काल बल्कि प्री- कोविड काल से भी बेहतर रहा। विशेषज्ञों की मानें तो नवंबर में त्योहार और शादियों के चलते बाजार में काफी तेजी रही।
लोगों ने हर सेक्टर के सामान की खरीदी की। व्यापक खरीदी से हर सेक्टर में सकारात्मक ग्रोथ देखने को मिली। इसके साथ ही एक अक्टूबर से कई प्रोडक्ट्स में जीएसटी की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरों के कारण भी कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई है।
अक्टूबर से इन वस्तुओं पर बढ़ा है जीएसटी
- कॉपर, निकेल, एल्युमीनियम, जिंक, नवकरणीय ऊर्जा उपकरण पर 5% से बढ़ाकर 12% व 18% किया गया है।
- सभी प्रकार के बॉक्स, पैकिंग मटेरियल, गत्ते वाले डिब्बे पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया गया है।
- प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल पर 5% और प्रिंट कार्ड, कैलेंडर्स, पिक्चर्स पर 12% की जगह अब 18% जीएसटी है।
- सभी प्रकार के पेन (और रेलवे पार्ट्स पर 12% की जगह 18% जीएसटी लिया जा रहा है।
- फ्रूट ड्रिंक्स, जूस पर दर 18% से बढ़ाकर 28% की गई है।
एक्सपर्ट व्यू- व्यापारी समझ चुके हैं कि जीएसटी के बिना व्यापार संभव नहीं
धीरे-धीरे व्यापारी को ये समझ आ चुका है कि बिना जीएसटी के व्यापार संभव नहीं है। इस कारण व्यापारी पंजीयन कराकर टैक्स जमा कर रहे हैं। वहीं, जीएसटी विभाग की कार्रवाई का असर भी दिख रहा है। व्यापारी समय पर टैक्स भर रहे हैं। वहीं, टैक्स की दरों में बढ़ोतरी से आने वाले समय में कलेक्शन और बढ़ेगा। -दीपक वाजपेयी, सीए