देहात पुलिस की कार्रवाई पर सवाल? ….. हर एक बदमाश पर 315 बोर का एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला, कीमत रखी 3500
भिंड में देहात थाना पुलिस पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे है। बुधवार को देहात थाना पुलिस ने चार बदमाशों को अलग-अलग इलाके से दबोचे है। परंतु सबसे खास बात यह है कि पुलिस को हर एक बदमाश से एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस मिला। हर बदमाश से पकड़े गए कारतूस कट्टे की कीमत 3500 रुपए है। पुलिस की यह कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है? इस पूरे मामले में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे है। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान इस कार्रवाई की जांच कराने की बात कह रहे हैं।
पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी न होनी चाहिए। जो तस्कर है उनकी निगरानी की जाए जैसे ही तस्करी करने के लिए अवैध हथियारों के साथ निकले वैसे ही उन्हें दबोच लिया जाए। यह फरमान के बाद पुलिस को बड़ी सफलता के साथ हथियार तस्करों को दबोच ना था। भिंड की देहात थाना पुलिस नवागत एसपी की नजरों में अच्छी छबि प्रदर्शित करने के लिए सबसे पहले कार्रवाई की। परंतु यह कार्रवाई में देहात थाना पुलिस स्वयं फंसती नजर आ रही है। देहात थाना पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा है। देहात थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक चतुर सिंह ने मुडिया खेड़ा से राम नगर निवासी आकाश पुत्र सुरेश शाक्य को 315 बोर के कट्टा और एक जिंदा कारतूस से साथ पकड़ा है। इसी तरह से राम नगर बंवा की पुलिया से प्रधान आरक्षक अमित तोमर ने लक्ष्मण सिंह पुत्र रामवीर सिंह को 315 बोर के कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। तीसरा बदमाश सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर दयाल भारती ने बीटीआई तिराहा से छोटू उर्फ सचिन शाक्य पुत्र जनवेद शाक्य निवासी राम नगर से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूसत बरामद हुआ। इसी तरह विद्यावती कॉलेज के सामने प्रधान आरक्षक नवीन पचौरी ने चौथा आरोपी शिवम शाक्य पुत्र हरदयाल शाक्य निवासी रामनगर को 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है। चारों आरोपियों से पकड़े गए कट्टे और कारतूस की कीमत पुलिस ने 3500 रुपए आंकी है। इस पूरे मामले में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से एक कट्टा और एक कारतूस मिल रहा है। जांच कराएंगे।