श्याेपुर में रेत माफिया ने तहसीलदार की गाड़ी पर किया हमला
गुरुवार को जब तहसीलदार अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए तो रेत माफियाओं ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दियाl
श्योपुर में रेत माफियाओं के हौंसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसकी बानगी विजयपुर में देखने को मिली है। जिले में पुलिस की मिलीभगत से रेत का अवैध परिवहन खुलेआम चल रहा है l गुरुवार को जब तहसीलदार अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए तो रेत माफियाओं ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दियाl इस हमले में तहसीलदार बाल-बाल बच गएl तहसीलदार ने इसकी शिकायत थाने में की हैl
जानकारी के अनुसार विजयपुर तहसीलदार सीताराम वर्मा गुरुवार की सुबह 10:30 बजे तहसील कार्यालय के बाहर खड़े थे, तभी तहसील कार्यालय के आगे से रेत से भरा एक ट्रैक्टर निकल रहा था। तहसीलदार ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक तहसीलदार को देखते ही ट्रैक्टर को बैक करके गड़ी की तरफ भगा ले गया। तहसीलदार और उनके स्टाफ ने गाड़ी से ट्रैक्टर का पीछा किया l तहसीलदार जब गाड़ी से ट्रैक्टर का पीछा कर रहे थे, तभी रेत माफियाओं के गुर्गों ने पीछे से उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया l रेत माफियाओं द्वारा किए गए हमले को देखकर तहसीलदार ने अपनी गाड़ी रोक ली और इसका फायदा उठाकर रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए l इसके बाद तहसीलदार ने विजयपुर थाने पहुंचकर आवेदन दिया है l पुलिस द्वारा आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी हैl तहसीलदार सीताराम वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन जोरों से चल रहा है। जब आज रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की तो रेत माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया l इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को भी दी गई, लेकिन 1 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची l घटना की जानकारी मिलते ही विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा मौके पर पहुंच गएl वही थाना प्रभारी एनके शर्मा का कहना है कि जैसे ही तहसीलदार द्वारा थाने पर सूचना दी गई वैसे ही हमने फोर्स को मौके पर भेज दिया था, लेकिन रेत माफिया वहां से भाग निकले