इंदौर: नए साल का जश्न मनाने फार्म हाउस पहुंचा था कारोबारी का परिवार, लिफ्ट गिरने से 6 की मौत
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में थर्टी फर्स्ट की रात को एक बड़ा हादसा हो गया. महू के समीप प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालपानी में बने एक निजी फार्म हाउस में परिवार नए साल का जश्न मनाने गया था. यहां लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. मृतकों में जानी मानी कंस्ट्रक्शन कंपनी पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल समेत उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
महू के एसडीओपी विनोद शर्मा ने बताया जाता है कि फार्म हाउस में लगी लिफ्ट टूटकर करीब सत्तर फीट नीचे जमीन पर गिर गई. घटना के समय कारोबारी पुनीत, उनके परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 8 लोग लिफ्ट में सवार थे. जिनमें से 6 की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि लिफ्ट अंडर कंस्ट्रक्शन थी.
लिफ्ट दूर्घटना मे मृतकों के नाम इस प्रकार हैं. पुनीत पिता प्रकाश अग्रवाल 53 साल, गोरव पिता अशोक उम्र 40 साल, पलकेश पिता मुकेश 28 साल, पलक पति पलकेश 27 साल, नव पिता निपुण 03 साल, आर्यवीर पिता गोरव 11 वर्ष. सभी शवों का एडीएम की लिखित अनुमति के बाद रात में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए.