कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, गहलोत बोले- ये आंकड़े 5 साल में सबसे कम

कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, गहलोत बोले- ये आंकड़े 5 साल में सबसे कम

कोटा: जिले के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा है कि जिस प्रकार से मामले को मीडिया में चलाया गया है उसमें कोई दम नहीं है. पिछले 5 साल में सबसे कम आंकड़े अब आ रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए बनने वाले ICU हमने 2013 के अंदर बनाए थे. उस समय से ही हमारा ध्यय था कि नवजात शिशु को जिंदगी जीने का अधिकार मिले. उसके लिए राजस्थान में पहली बार उपकरण 2013 में मंगाए गए. 2013 के बाद सरकार बदली और वह काम ठप हो गए.

गहलोत ने राजनीति करने वालों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा है कि बच्चों की मौत पर पॉलिटिकल एडवांटेज लेने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. सरकार बच्चों की मौत के मामले में बेहद संजीदा है. उन्होंने ये भी कहा कि हर्षवर्धन जो कि खुद एक डॉक्टर हैं उन्हें आकर खुद व्यवस्थाओं को देखने चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर किसी को दोष नहीं दे रहा हूं क्योंकि हमने शुरुआत से ही बच्चों के मामले को लेकर कभी राजनीति नहीं की है. सीएम ने कहा कि इस पूरे मामले में कुछ लोग अपनी राजनीति कर रहे हैं और उनके आरोप पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि चिकित्सा के आभाव में ना तो किसी बच्चे की मौत हो और ना ही बच्चे की मां की, लेकिन ध्यान भटकाने के लिए कुछ नेताओं के इशारे पर इस मामले को उछाला जा रहा है, लेकिन उनके आरोपों में दम नहीं है.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर मामले की तुलना राजस्थान के इस मामले से करना पूरी तरह निराधार है. सीएम ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से हैं उन्हें लोगों को समझाना चाहिए कि इस मामले पर राजनीति ना की जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *