Politics in Rajasthan … अगले 15 दिन देश की राजनीति का केंद्र बिंदु रहेगा राजस्थान, इस प्रकार रहेंगे मुख्य कार्यक्रम

अगले करीब 15 दिनों तक देश की राजनीति में राजस्थान का नाम सबकी जुबां पर रहने वाला है। आगामी दो सप्ताहों तक देश के बड़े कांग्रेसी और भाजपा नेताओं का राजस्थान में आना-जाना लगा ही रहेगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता अगले कुछ दिनों तक प्रदेश की भूमि से हुंकार भरते दिखेंगे और सबकी नजर इस पर रहेगी कि मरुधरा पर आगामी कुछ दिनों में क्या फैसले लिए जाते हैं …

जयपुर। आने वाले कुछ दिनों के लिए राजस्थान देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बनने जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस इस माह प्रदेश में अपनी-अपनी पार्टी की बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपनी पार्टी की दशा और दिशा सुधारने के लिए उदयपुर में 13 से 15 मई के बीच चिंतन शिविर आयोजित कर रही है, तो वहीं 20-21 मई को भाजपा आगामी चुनाव की तैयारियों के साथ संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर मंथन करने के लिए जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक करेगी। दोनों ही दल आने वाले दो सालों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर फोकस करेंगे। इस क्रम में करीब 15 दिनों तक कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेताओं का राजस्थान में आना-जाना लगा रहेगा।
bjp-congress-1646659921.jpg

Politics in Rajasthan: अगले 15 दिनों तक राजस्थान देश की राजनीति का केंद्र बिंदु रहने वाला है…
फिलहाल गुजरात चुनाव पर होगा दोनों दलों का विशेष फोकस
आगामी चिंतन शिविर में दोनों ही दलों का गुजरात चुनावों पर विशेष फोकस रहने वाला है। माना जा रहा है कि कांग्रेस का जो चिंतन शिविर होगा, उसका गुजरात से सटे उदयपुर में होने का एक कारण यह भी है। शिविर के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेणेश्वर धाम में एक बड़ी सभा को संबोधित भी कर सकते हैं, वहीं गृह मंत्री अमित शाह का भी उदयपुर संभाग में ही एक बड़ी सभा करवाने का कार्यक्रम बनाया गया है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि 24-25 मई को शाह डूंगरपुर-बांसवाड़ा आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इस तारीख को हरी झंडी नहीं मिली है।
इस प्रकार हैं भाजपा के आगामी कार्यक्रम
● 10-11 मई: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ आ रहे हैं। दस को बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 11 मई को हनुमानगढ़ में दस जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और चार जिलों में कार्यालय बनाने के लिए भूमि पूजन होगा।
● 20-21 मई: भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की जयपुर में बैठक होने जा रही है। इसमें करीब 150 बड़े नेता और भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पहले दिन राजनीति समीकरणों और सगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी। दूसरे दिन संगठन मंत्रियों की बैठकें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअल इस बैठक से जुड़ सकते हैं।
इस प्रकार होंगे कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम
● 9 मई: दूदू में आजादी की गौरव यात्रा पहुंचेंगी, यहां बड़ी सभा होगी। इसमें मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के मुखिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
● 13 से 15 मई: एआइसीसी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (नवसंकल्प शिविर) उदयपुर में होगा। इसमें कांग्रेस पार्टी की आगामी रणनीति बनाई जाएगी। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित देशभर के 400 से अधिक प्रमुख नेता मौजूद होंगे।
● 16 मई: डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले के तीर्थ स्थल बेणेश्वरधाम में सोनिया व राहुल गांधी सभा कर सकते हैं।
● 21 मई: आजादी की गौरव यात्रा कोटपूतली पहुंचेगी। यहां बड़ी सभा होगी। इसमें राहुल गांधी आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *