मोदी लहर में ढह गए दिग्गजों के किले, लालू, मुलायम, सिंधिया समेत कई परिवारों के सदस्यों की हुई हार

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA की बंपर जीत हुई है तो वहीं कई सियासी घरानों के उम्मदीवारों को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं कई ऐसी राजनीतिक पार्टियां भी रही जो अपनी विरासत को बचाने में कामयाब नहीं हो पाई. आइए जानते हैं ऐसे ही राजनीतिक परिवार और उन परिवारों के उम्मीदवारों के बारे में जिनकी चमक इस लोकसभा चुनाव में फीकी पड़ गई.

लालू परिवार

बिहार की राजनीति में कभी जनता की पहली पसंद होने वाली लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल इस बार राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाई. लालू खुद जेल में थे और पार्टी का सारा दारमोदार बेटे तेजप्रताप के कंधों पर था. तेजप्रताप ने लगातार कोशिश करते हुए महागठबंधन बनाया. कांग्रेस, आरएलएसपी, हम, वीआईपी और सीपीआई (एमएल) का महागठबंधन NDA के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ा था. नतीजे चौंकाने वाले रहे और राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर NDA ने जीत दर्ज की. महागठबंधन में एकमात्र सीट कांग्रेस ने किशनगंज की सीट जीती. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से खुद भी चुनावी मैदान में थी जहां वह 38 हजार से ज्यादा वोटों से हार गई.

ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार में आरजेडी का खाता भी नहीं खोल पाई है. वहीं इस हार के बाद लालू की विरासत बिहार में डगमगाता हुआ दिख रहा है. अब देखहोगा आगे लालू परिवार की क्या रणनीति रहने वाली है क्योंकि इस चुनाव में पार्टी की चमक पूरी तरह से फीकी रही.

मुलायम परिवार

समाजवादी पार्टी की मुलायम परिवार भी एक ऐसा ही परिवार है जिसकी चमक इस चुनाव में फीकी रही. इस चुनाव में सपा ने अपने 37 उम्मीदवार चुनाव में उतारे. इन चुनाव में यादव परिवार के कुल 6 सदस्यों ने चुनाव लड़ा. हालांकि शिवपाल यादव अपनी अलग पार्टी से चुनाव लड़े. परिवार के 4 सदस्य हार गए. डिंपल यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ा था और वह वो बीजेपी के सुब्रत पाठक से 12353 वोट से हार गईं. वहीं रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. वो बीजेपी उम्मीदवार डॉ. चंद्रसेन यादव से 28781 वोट से हार गए.

 

मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने बदायूं से चुनाव लड़ा. वो बीजेपी की संघमित्रा मौर्य से 18454 वोटों से हार गए. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने बदायूं से चुनाव लड़ा. वो बीजेपी की संघमित्रा मौर्य से 18454 वोटों से हार गए.

 

परिवार का केवल दो सदस्य ही जीत दर्ज कर पाया. मुलायम सिंह यादव इस बार मैनपुरी से चुनाव लड़ा. वो 94389 वोटों से जीते. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य से था. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ा.अखिलेश 259874 वोटों से जीते. उनके सामने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *