लोकसभा चुनाव परिणाम: AAP पर चला BJP का झाड़ू, सबसे निचले पायदान पर रही केजरीवाल की पार्टी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मोदी लहर विपक्षी दलों पर कहर बनकर टूटा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के कई उम्मीदवार जमानत बचाने में भी असफल रहे. यही नहीं सत्ता में रहने के बावजूद आप सात में से पांच सीटों पर तीसरे स्थान पर चली गई. 2014 के चुनाव में बीजेपी पहले, आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड 70 में से 67 सीटों पर जीतने में कामयाब रही थी. तब बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी. लेकिन इस चुनाव में तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है.
दिल्ली में बीजेपी ने 2014 को दोहराया है और सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के उम्मीदवार पांच सीटों पर दूसरे दो सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे. आप की बात करें तो आम आदमी पार्टी पांच सीटों पर तीसरे और दो सीटों पर दूसरे स्थान पर रही.
दिल्ली में बीजेपी को 56.6 प्रतिशत वोट मिले हैं. कांग्रेस पर 22.5 प्रतिशत और आप पर 18.1 प्रतिशत मतदाताओं ने भरोसा जताया है. बीएसपी पर 1.08 प्रतिशत मतदाताओं ने भरोसा जताया.
हर एक सीटों का हाल
चांदनी चौक- (बीजेपी नेता हर्षवर्धन जीते)
BJP- 52.94 प्रतिशत वोट मिले
AAP- 14.74 प्रतिशत वोट मिले (पंकज गुप्ता)
Cong- 29.67 प्रतिशत वोट मिले (उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल)
पूर्वी दिल्ली – (बीजेपी नेता गौतम गंभीर जीते)
BJP- 55.35 प्रतिशत वोट मिले
AAP- 17.44 प्रतिशत वोट मिले (आतिशी)
Cong- 24.24 प्रतिशत वोट मिले (अरविंदर सिंह लवली)
नई दिल्ली (बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी जीती)
BJP- 54.77 प्रतिशत वोट मिले
AAP- 16.33 प्रतिशत वोट मिले (उम्मीदवार ब्रजेश गोयल)
Cong- 26.91 प्रतिशत वोट मिले (अजय माकन)
उत्तरी पूर्वी दिल्ली (बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी जीते)
BJP- 53.9 प्रतिशत वोट मिले
AAP- 13.06 प्रतिशत वोट मिले (दिलीप पांडे, आप)
Cong- 28.85 प्रतिशत वोट मिले (शीला दीक्षित, कांग्रेस)
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली (बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस जीते)
BJP- 60.49 प्रतिशत वोट मिले
AAP- 21.01 प्रतिशत वोट मिले (गुगन सिंह)
Cong- 16.88 प्रतिशत वोट मिले (राजेश लिलोथिया)
दक्षिणी दिल्ली- (बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी जीते)
BJP- 56.58 प्रतिशत वोट मिले
AAP- 26.35 प्रतिशत वोट मिले (राघव चड्ढा)
Cong- 13.56 प्रतिशत वोट मिले (विजेंदर सिंह)
पश्चिम दिल्ली (प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जीते)
BJP- 60.05 प्रतिशत वोट मिले
AAP- 17.47 प्रतिशत वोट मिले (बलबीर सिंह जाखर)
Cong- 19.92 प्रतिशत वोट मिले (महाबल मिश्रा)
दिलीप पांडे, पंकज गुप्ता और ब्रजेश गोयल की जमानत तक जब्त हो गई. बॉक्सर विजेंद्र भी अपनी जमानत नहीं बचा पाए. नियम के मुताबिक, कुल पड़े वोट का छठा हिस्सा नहीं मिलने पर, उस उम्मीदवार की जमानत जब्त मानी जाती है.
2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. वोट प्रतिशत पर नजर डालें तो बीजेपी पर 46.6 प्रतिशत मतदाताओं ने भरोसा जताया था. कांग्रेस को 15.2 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी (आप) को 33.1 प्रतिशत वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 32.2 प्रतिशत, आप को 54.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 9.7 प्रतिशत वोट मिले थे
.