Delhi: वोट बैंक के लिए लोगों को जानबूझकर गरीब ही रहने दिया गया, विश्व कायस्थ महासम्मेलन में बोले दिल्‍ली के सीएम

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन में बतौर मुख्‍य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्‍होंने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए पहले की सरकारों, राजनीतिक दलों पर निशाना साधा.

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन में बतौर मुख्‍य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्‍होंने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए पहले की सरकारों, राजनीतिक दलों पर निशाना साधा.उन्‍होंने कहा कि,देश की गरीबी मिटाई जा सकती थी लेकिन जानबूझकर लोगों को गरीब ही रहने दिया गया ताकि वोट बैंक बना रहे. रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विश्व कायस्थ महासम्मेलन 2021 (Vishwa Kayastha Mahasammelan) को संबोधित करते हुए आप संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि, ‘मैं सोच रहा था कि आज का कायस्थ महासम्मेलन है और मुझ बनिए को आपने चीफ गेस्ट बना दिया है, पुराने जमाने से ही कायस्थ समाज देश के निर्माण में सहयोग दिया है, अफ़सर भी कायस्थ ज्यादा है, देश को चलाने वाले कायस्थ समाज के लोग हैं’

केजरीवाल ने कहा कि, 7-8 साल का अनुभव हमें बताता है कि जानबूझकर देश की संस्थाओं को पीछे रखा गया है, हमनें 6 सालों में सरकारी स्कूलों की स्थिति अच्छी की, ढ़ाई लाख अमीर लोगों ने अपने बच्चों को एडमिशन करवाएं हैं.

उन्‍होंने कहा कि, ये पहले भी हो सकता था लेकिन जानबूझकर लोगों को गरीब रखा गया ताकि वो वोट बैंक बना रहे, प्राइवेट स्कूलों के लिए सरकारी स्कूलों को खराब किया, हमनें इसके लिए देशव्यापी मुहिम चलाना है.

प्राइवेट अस्पतालों को टक्कर दे रहे सरकारी अस्पताल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों का भी ऐसा ही हाल था, अब ये अस्पताल प्राइवेट अस्पतालों को टक्कर दे रहें हैं, हम महंगा से महंगा इलाज भी मुफ्त करवा रहे हैं. पंजाब में कल एक डिस्पेंसरी को देखा उसकी बुरी हालत थी, क्योंकि प्राइवेट इनके दोस्तों के हैं, कायस्थ समाज ताकतवर समाज है मैं उनका आह्वान करता हूं इस मूवमेंट में हमारा साथ दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *