‘दारू+UP+योगी= दुरुपयोगी . , भीड़ जुटाने को बंट रही शराब’…..
यूपी कांग्रेस ने शराब बंटने का वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया, लिखा- ‘भाजपा की हालत खराब, भीड़ जुटाने को बंट रही शराब’…..
यूपी कांग्रेस ने भाजपा के कार्यक्रम से पहले खुलेआम शराब बांटे जाने का ट्विटर पर वीडियो डाला है। इसके बाद से इस वीडियो पर बयानबाजी तेज हो गई है, कोई इसे भाजपा के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने का तरीका बता रहा है, तो किसी ने इसमें लिखा गया है, ‘दारू+UP+योगी= दुरुपयोगी, पेनकिलर बंट रही है@@narendramodiजी. सब ठीक?’
इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने ट्विटर हैंडल से यही वीडियो डालकर लिखा है, ‘भाजपा की हालत खराब, भीड़ जुटाने को बंट रही शराब।’
हरिद्वार का बताया जा रहा वीडियो
यह वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार में भाजपा नेता जेपी नड्डा के एक कार्यक्रम से पहले का बताया जा रहा है। कांग्रेस के वीडियो डालने के बाद से सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है कि और ऐसे लोगों से अपेक्षा करें कि रोजी, रोजगार, शिक्षा आदि मुद्दों पर वोट करें? ऐसे लोग जुमले सुनकर खुश रहते जो मोदी से इनको भरपूर मिलता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आंटी: पुलिस बुला लेगी, पार्टी यूं ही चलेगी। दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।