स्‍वागत के लिए सज गई काशी, प्रचंड जीत के बाद पहली बार आज पहुंचेंगे PM मोदी

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 मई) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. यहां वह काशीवासियों को जीत के लिए ‘धन्‍यवाद’ कहेंगे. पीएम मोदी के साथ इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे. पीएम मोदी को वाराणसी की जनता ने एक बार फिर जीत का ताज पहनाया. पीएम मोदी को कुल 6,74,664 वोट मिले. वहीं शालिनी यादव को 1,95,159 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 1,52,548 मत प्राप्त हुए. पीएम मोदी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इससे पहले पीएम मोदी रविवार को अपने गृह राज्य की पहली यात्रा पर गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गांधीनगर स्‍थित अपने घर गए. प्रधानमंत्री ने घर पहुंचकर अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मां ने सिर पर हाथ रखकर उन्‍हें अपना आशीर्वाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *