गोरखपुर…3.54 करोड़ का घपला करने वाला GM गिरफ्तार:जिला सहकारी बैंक के पूर्व जीएम ने फर्जी तरीके से दिया था 400 लोगों को लोन, CBCID टीम ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर CBCID टीम ने जिला सहकारी बैंक के पूर्व जीएम रमाशंकर मिश्र को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उन्हें उनके शाहपुर के मानस बिहार कालोनी स्थित आवास से पकड़ा है। बैंक की सिकरीगंज शाखा से हुए 3.54 करोड़ के घपले में वह आरोपित थे। पुलिस ने जीएम को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
वर्ष 2012 से 15 के बीच दिया था 400 लोगों को लोन
जिला सहकारी बैंक की सिकरीगंज शाखा पर वर्ष 2012 से 2015 के बीच तैनात रहे तत्कालीन प्रबंधक रामनाथ ने फर्जी तरीके से 400 लोगों में 3.54 करोड़ लोन दिया था। शाखा प्रबंधक ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर उरुवा, बेलघाट, सिकरीगंज, खजनी,पिपरौली में रहने वाले लोगों को भी ऋण दे दिया। शिकायत पर हुई जांच में पता पता चला कि अनियमित तरीके से ऋण वितरित करने में जिला सहकारी बैंक के पूर्व महाप्रबंधक रमाशंकर मिश्र, रामनेवास, जयप्रकाश, उप शाखा प्रबंधक कालिका प्रसाद सिंह भी शामिल रहे।
पहले ही हो चुके हैं तीन लोग गिरफ्तार
CBCID की टीम ने रामनेवास, जयप्रकाश व कालिका प्रसाद सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शाहपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीबीसीआईडी की टीम ने पूर्व महाप्रबंधक रमाशंकर मिश्र को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी। जीडी में सूचना दर्ज कर दोपहर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।