कानपुर में सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने PM-CM का पुतला फूंका, कई गाड़ियों में की तोड़फोड़
कानपुर में समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया। उन्होंने नौबस्ता सब्जी मंडी के पास पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। भाजपा और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुतला दहन के साथ ही भाजपा नेताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जिन गाड़ियों को निशाना बनाया गया। उन पर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था। सपाई नारेबाजी करते हुए रोड पर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिस मौके से गायब दिखी।