डिजिटल डिटॉक्स बनाएगा लाइफ आसान …..स्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल दिमाग को करता है धीमा, नए साल में इस लत को कहें अलविदा

टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। पढ़ाई से लेकर नौकरी तक, मनोरंजन से लेकर आराम तक, आज हर चीज के लिए हम डिजिटल स्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक, अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए कभी-कभी इससे दूरी बनाना जरूरी है।

डायलॉग्स इन क्लिनिकल न्यूरोसाइन्स में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्नोलॉजी का हमारी सेहत से गहरा रिश्ता है। ये हमारे फोकस करने की क्षमता, नींद, दिमाग के विकास और इंटेलिजेंस पर गलत असर डालता है। साथ ही, ज्यादा स्क्रीन देखने से हम आइसोलेट हो जाते हैं। सोशल मीडिया भी हमारे अंदर अहंकार की भावना बढ़ाता है। ऐसे में डिजिटल डिटॉक्स करना हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्या होता है डिजिटल डिटॉक्स?

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, मोबाइल, लैपटॉप जैसे गैजेट्स लोगों में बेचैनी बढ़ाते हैं। जिस तरह शराब, सिगरेट की लत लगती है, लोगों को उसी तरह वर्चुअल वर्ल्ड में भी रहने की आदत हो जाती है। इसी समस्या का हल है डिजिटल डिटॉक्स। टेक्नोलॉजी से घिरे लोगों के लिए यह कमाल की थैरेपी बनती जा रही है।

तकनीक की दुनिया से दूर रहने के लिए डिजिटल छुट्टी पर जाने को ही ‘डिजिटल डिटॉक्स’ कहते हैं। इसमें लोग कुछ घंटों, दिनों या महीने तक अपने मोबाइल और इंटरनेट से दूरी बनाने का टारगेट सेट करते हैं।

तकनीक की दुनिया से दूर रहने के लिए डिजिटल छुट्टी पर जाने को ही ‘डिजिटल डिटॉक्स’ कहते हैं।
तकनीक की दुनिया से दूर रहने के लिए डिजिटल छुट्टी पर जाने को ही ‘डिजिटल डिटॉक्स’ कहते हैं।

6 तरीकों से कंट्रोल करें टेक्नोलॉजी की लत

1. काम के बीच में ब्रेक लें: डिजिटल स्क्रीन को अवॉइड करना आसान नहीं है। पर इससे ब्रेक लेना सरल जरूर है। लंबे समय तक स्क्रीन देखने की जगह हर आधे घंटे में छोटे-छोटे ब्रेक लें। कोशिश करें कि ब्रेक के समय टेक्नोलॉजी से बिलकुल दूर हो जाएं। अगर ब्रेक लेना भूल जाते हैं तो मोबाइल पर ही रिमाइंडर सेट कर लें।

2. फोन को करें डाउनग्रेड: यदि आपको किसी हाई-टेक मोबाइल की जरूरत नहीं है तो अपने फोन को डाउनग्रेड कर दें। इससे आपको बेमतलब मोबाइल चलाने की इच्छा कम होगी। लो-ग्रेड फोन पर आप ज्यादा ऐप्स भी इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे।

3. सोते समय गैजेट्स बंद कर दें: मोबाइल और दूसरे गैजेट्स से दूरी बनाने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें बंद कर देना। रात के खाने के बाद से लेकर सुबह उठने तक अपने फोन को बंद रहने दें। इस समय टीवी भी न देखें। ये समय अपने परिवार के साथ या अपनी पसंदीदा एक्टिविटीज कर बिताएं।

रात का समय अपने परिवार के साथ या अपनी पसंदीदा एक्टिविटीज कर बिताएं।

4. अपने आसपास नो-फोन एरिया बनाएं: गैजेट्स का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर देने के बजाय आप अपने आसपास नो-फोन जोन भी बना सकते हैं। इसका मतलब, डिजिटल गैजेट्स को अपने घर के कुछ हिस्सों, जैसे बेडरूम और किचन, में बैन कर दें।

5. फोन की सेटिंग्स बदलें: स्क्रीन टाइम कम से कम करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स बदल लें। जो ऐप्स या गेम्स आपका समय व्यर्थ करते हैं, उन्हें ब्लॉक कर दें। स्क्रीन टाइम सेटिंग के जरिये आप केवल वो फीचर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे जो ब्लॉक नहीं हुए।

6. डॉक्टर से करें बात: यदि आप टेक्नोलॉजी के इतने आदि हो चुके हैं कि इससे आपकी सेहत खराब हो रही है, तो मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से बात करें। ध्यान रहे, आप डिप्रेशन और चिंता के शिकार भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *