युवा जोश पर शायरी | Yuva josh par shayari
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको युवा जोश पर शायरी, Yuva Josh Par Shayari, देने वाले हे इस पोस्ट में आप युवा जोश युवा सोच, हौसला पर शायरी, चुनौती पर शायरी, युवा नेता शायरी, चुनौती पर शायरी, नई सोच शायरी, युवा संघटन शायरी, संघर्ष पर शायरी, युवा राजनीति शायरी। देने वाले हे।
आज हम युवा जोश पर शायरी इसलिए देने जा रहे हे, क्योकि हमारे देश को इस वक़्त सबसे ज्यादा युवाओ की जरुरत हे, अब आप जैसे युवा अगर हमारे देश के राजनीती में शामिल होंगे तो हमारे देश की तरक्की में चार चाँद लग जायँगे बस आप लोग अपना काम पूरी ईमानदारी से करें और जनता का साथ अपने साथ लेकर चले,
हमारे द्वारा दी गई इन शायरियों के माध्यम से आप अपने अंदर मौजूद युवा जोश को जगाने में सहायक होंगे, और साथ ही आप अपने और अपने साथियो का भी हौसला बड़ा सकेंगे ।
युवा जोश के साथ साथ हम Hosla par shayari, Chunoti Par Shayari, Yuva neta Shayari, nai soch shayari, yuva sanghatan shayari, sangharsh par shayari, yuva raajniti shayari. bhi पोस्ट कर रहे हे आप इन्हे अगले पन्नो में पढ़ सकते हे।
दोस्तों हमने आप के लिए कुछ Youth से जुडी हिंदी में प्रिंटेड T-Shirts Select कर के रखी है जिन्हे आप निचे लाल बटन पर क्लिक कर के देख भी सकते है, और पसंद आने पर खरीद भी सकते है।
युवा जोश पर शायरी | Yuva Josh Par Shayari
किसी भी स्तिथि में अपने मूल्यों से समझौता न करे,!
आपका स्वाभिमान ही आपकी पहली पूंजी हे।
बगावत सीने में लेकर कोई पैदा नहीं होता,
ये तो हालत हे जो इंसान को बागी बना देता हे।
युवा जोश शायरी
बुलावे नहीं भेजे जाते युद्ध-ए-स्वाभिमान में,
युवा खुद ब खुद चले आते हे युद्ध के मैदान में।
भर्ती निकले तो इम्तेहान नहीं,
परीक्षा हो तो परिणाम नहीं,
परिणाम निकले तो जोइनिंग का नाम नहीं,
आखिर क्यों युवाओ का सम्मान नहीं।
युवा जोश पर शायरी
युवाओ से भी कुछ कहना हे अब और नहीं सहना है,
बुलंद अपनी आवाज करो, आज कुछ ऐसी हुंकार भरो,
आ जाए चाहे सैलाब अब, रुकना नहीं झुकना नहीं,
अपने हक़ों का करना हे हिसाब अब।
युवा संघटन शायरी
जनता से ही निश्चित होता,
देश का सारा नीव निर्माण,
करता धर्ता चुन लिया हे,
और अब मिलेगा उसका प्रमाण।
जोश युवा का और होश बुजुर्गो का,
होना जरुरी हे।
चुनौती पर शायरी
अपनी ज़िन्दगी को हम अपने वतन के नाम कर दिखाएंगे,
इसकी सलामती के लिए अपनी जान से भी खेल जाएंगे।
मातृ भूमि की अखंडता को कभी भी खंडित न होने देंगे,
ममत्व के निर्झर झरने सामान भूमि को कलंकित न होने देंगे।
कुप्रथाओ, पिछड़ी मानसिकताओं के जंजाल को तोड़ दिखाएंगे,
हम जाति-धर्म, रूप रंग से अनेक होकर भी एक बन जाएंगे।
नई सोच शायरी
युवा पीढ़ी को न जाने कोनसी मोहब्बत का इंतजार हे,
मुकम्मल मोहब्बत तो माँ बाप का प्यार हे।
चुनौती पर शायरी
इस उबलते हुए खून को हम क़ुरबानी का रंग देंगे,
अपने देश की शान पर एक भी आंच न आने देंगे।
अपनी जवानी के जोश में हम फतह करते जायँगे,
चारो तरफ से दुश्मनो का मुँह तोड़ जवाब दे जायँगे।
अपने देश की मर्यादा और स्वाभिमान की रक्षा हेतु,
शहादत देकर भी, हम देश के युवा हे देश बदलेंगे।
देश का वर्तमान बिगड़ा हे,
देश का भविष्ये हम सुधारेंगे।
हम देश के युवा हे देश बदल देंगे,
कलम की अपनी धार को हम तेज कर करेंगे,
नासमझी को सबकी अब हम दूर करेंगे,
हुआ चीर हरण बहुत, अब न सहेंगे,
भूखा ना सोये गरीब कोई मिलकर प्राण करेंगे,
भ्रष्टाचार मिठे देश से हर प्रयास करेंगे।
ले मशाल हाथो में क्रांति हम निकलेंगे,
हर अनाचार,, अनीति को निः शेष कर देंगे,
भुखमरी, गरीबी, अत्याचार, भ्रष्ट आचरण ,
निर्मूल करे सावंतवाद और तुष्टि करण,
मजबूत इरादों के आगे पत्थर पिघलेंगे,
हम देश के युवा हे मिलकर देश बदलेंगे।
तो दोस्तों यह थी हमारी कुछ पंक्तियाँ जो की हमने युवा जोश पर शायरी, Yuva Josh Shayari, दी है पोस्ट में आप युवा जोश शायरी, हौसला पर शायरी, चुनौती पर शायरी, युवा नेता शायरी, चुनौती पर शायरी, नई सोच शायरी, युवा संघटन शायरी, संघर्ष पर शायरी, युवा राजनीति शायरी।
Hosla par shayari, Chunoti Par Shayari, Yuva neta Shayari, nai soch shayari, yuva sanghatan shayari, sangharsh par shayari, yuva raajniti shayari.
के लिए लिखी हे, तो अगर आपको भी इनमे से कोई पंक्ति पसंद आती हे तो आप इनको अपने नारो में, राजनीति के प्रचार में उपयोग में ले सकते हे। और अपने साथ साथ अपने युवा भाइयो और बहनो का भी जोश बड़े और वो भी अपना जीवन देश के नाम समर्पित कर सके।