ग्वालियर….. थाने से सटे गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने 4 लड़कियों समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार
फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम रैकेट (Sex Racket) से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मैनेजर रवि से जुटाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.
ग्वालियर में नए साल के मौके पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Gwalior Sex Racket Busted) किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि थाने से सटे एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा था. पुलिस ने वहां छापेमारी कर चार लड़कियों और एक लड़के को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही गेस्ट हाउस के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस (Gwalior Police) ने लड़कियों की बुकिंग करने वाले मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके.
ग्वालियर पुलिस अब गेस्ट हाउस (Guest House) मालिक की भी तलाश कर रही है. दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि थाने के पास एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. खबर मिलते ही एक पुलिस अधिकारी सादा कपड़ों में गेस्ट हाउस पहुंच गया. पुलिसकर्मी ने गेस्ट हाउस के मैनेजर से लड़की की मांग की. जिसके बाद मैनेजर ने उन्हें कई लड़कियों की फोटो दिखाई. उसने पुलिसकर्मी (MP Police) को लडडकियों का रेट एक हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक बताया.
गेस्ट हाउस मैनेजर समेत पाांच लोग गिरफ्तार
गेस्ट हाउस मैनेजर से बात होने के बाद पुलिसकर्मी ने वहां मौजूद अधिकारियों की तरफ इशारा कर दिया. जिसके बाद वहां पर छापेमारी शुरू हो गई. पुलिस की छापेमारी देखते ही गेस्ट हाउस मालिक वहां से भाग निकला. खबर के मुताबिक गेस्ट हाउस मालिक देह व्यापार से हुई आधी कमाई खुद रखता था और आधी कमाई बहां काम करने वाली लड़कियों और उनके दलालों को देता था.
पुलिस थाने के पास चल रहा था देह व्यापार
गेस्ट हाउस में छापेमारी के बाद क्राइम ब्रांच ने मौके से 4 लड़कियों और एक लड़के को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स गेस्ट हाउस का मैनेजर रवि धाकड़ बताया जा रहा है. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मैनेजर रवि से जुटाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच अब ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि लड़कियों को इस काम में किस तरह से लाया गया. इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया का कहना है कि नए साल की वजह से इस तरह का खेल गेस्ट हाउस में चल रहा था.