कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, सरकारी दफ्तरों में लागू हुआ वर्क फ्रॉम होम
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से एहतियात बरतते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है।
- बस और मेट्रो की कैपेसिटी पूरी रही लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य है
- प्राइवेट संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की सलाह दी
- मेट्रो में सफर करने वालों के लिए मास्क पहनना होगा अनिवार्य- मनीष सिसोदिया
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू लागु करने का ऐलान किया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे।
दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिए गए नए आदेश के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बढ़ते हुए कोरोना के केस को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि इसे बढ़ने से रोका जाए। सरकार ने जो फैसले लिए उसे जरूरी है कि शनिवार और रविवार को कर्फ्यू होगा।”
सिसोदिया ने कहा, “केस और न बढ़े इसके लिए जितने भी सरकारी ऑफिस है उनमें एसेंशियल सर्विस को छोड़ कर कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम किए जाने की सलाह दी जा रही है। प्राइवेट संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की सलाह दी गई है।”
बस और मेट्रो की कैपेसिटी को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा, “बस और मेट्रो अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ चलेंगी, इसमें किसी तरह का रोक नहीं लगाया गया है। ये बेहद जरूरी है कि यात्रियों कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क पहनना जरूरी है।”
मनीष सिसोदिया ने कहा, “ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं, केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।”
दिल्ली में बढ़ रहे हैं लगातार कोरोना के केस
31 दिसंबर को 1796 केस आए और संक्रमण दर थी 2.44 फीसदी लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला। 1 जनवरी को दिल्ली में 2700 से ज्यादा केस आए और संक्रमण दर 3.64 फीसदी हो गई। 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए और संक्रमण दर 4.59 फीसदी हुई। अब 3 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई है और संक्रमण दर 6.4 फीसदी है।