अशोकनग….. दमोह में इनकम टैक्स रेड:शराब-होटल कारोबारी के ठिकानों पर छापे; कागज जलाने की स्मैल आई, नोट-दस्तावेज जलाने का शक
दमोह के होटल-शराब कारोबारी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स ने एक साथ रेड की। सुबह 5 बजे टीम राय के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। सर्चिंग शुरू की। कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को पहले भनक तक नहीं लगी। टीम के बुलावे पर सुबह 7 बजे पुलिस पहुंची। टीम ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। बस इतना बताया कि यह इनकम टैक्स की रेड है। राय परिवार के होटल, शराब, बस ट्रांसपोर्ट के अलावा और भी कई कारोबार हैं।
राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर टीम ने जब दबिश दी, तब सो रहे थे। राय के दरवाजा खोलते ही टीम अंदर दाखिल हुई। सभी को एक जगह आने को कहा। कुछ जलने की स्मैल आई। अधिकारियों ने पूछा – कुछ कागज या नोट जलाए जा रहे हैं। जब वे सर्चिंग के लिए आगे बढ़े तो परिवार के लोग बहस करने लगे। इस पर टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। उन्होंने 10 से 12 पुलिसकर्मी मौके मांगे। साथ ही परिवार के लोगों से सहयोग करने की बात कही। सहयोग नहीं करने पर सख्ती बरतने की बात भी कह डाली।