Delhi Weekand Curfew …. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पर शराब के ठेकों के लिए क्या हैं नियम ?
Delhi Weekand Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने से पहले ही शुक्रवार की सुबह शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइने लगी हुई नजर आई हैं.
Delhi Weekand Curfew: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को देखते हुए राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया, जो शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. जिसने उन लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है जो शराब के शौकीनों है. वहीं जब इन लोगों को ये पता चला कि दो दिन के कर्फ्यू में शराब की दुकानें भी बंद रहने वाली, तो लोग शुक्रवार सुबह से ही शराब की दुकानें के बाहर लंबी लाइनों में लगे हुए नजर आने लगे.
शराब की दुकानों पर लगी लाइनें
बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सरकार ने सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को खोलने की ही अनुमति दी है. ऐसे में शराब पीने या वीकेंड पर पार्टी करने वाले लोग शुक्रवार सुबह से ही शराब खरीदने लगे. इसी वजह से शराब की दुकानों के आगे लोगों की लंबी लाइनें दिखाई दी जाने लगी.
नई नीति के तहत महंगी हुई शराब