मध्यप्रदेश में सूरज उगल रहा आग, ग्वालियर और खजुराहो में पारा 47 के पार
नौतपा के चलते इन दिनों मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. ग्वालियर चंबल अंचल में नौतपा के छठवें दिन सूरज कहर बनकर लोगों पर टूटा. जहां गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. गर्मी की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है वैसे ही गर्मी का तापमान भी बढ़ता जा रहा है. आज की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार सुबह 12 बजे तक तापमान 46 डिग्री तक रहने की संभावना है, वहीं दोपहर तक तापमान के 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
ग्वालियर चंबल अंचल में 3 दिन से लगातार 45 डिग्री तापमान बना हुआ है और आगे आने वाले दिनों में भी यह संभावना जताई जा रही है कि तापमान में अभी और भी वृद्धि हो सकती है. बता दें कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते यहां गर्म हवाओं का असर काफी देखने को मिल रहा है. दिन में धूप की तपिश और गर्मी इतनी हो गई है कि लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा सा पसर जाता है. यही नहीं गलियां भी सूनी नजर आने लगी हैं.