इंदौर में नारकोटिक्स DIG की कार को मारी टक्कर !
इंदौर में नारकोटिक्स DIG की कार को मारी टक्कर …
टॉमी से हमला कर फोड़ी हेड लाइट; घटना के वक्त कार में बैठे थे अफसर
इंदौर के नारकोटिक्स विंग के डीआईजी की कार को एक वलेनो कार के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय डीआईजी कार में ही बैठे थे। घटना के बाद डीआईजी के शासकीय ड्राइवर ने केस दर्ज कराया है।
खजराना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक सूरज यादव की शिकायत पर पुलिस ने वलेनो कार (MP09-CT0463) के ड्राइवर और उसके साथी पर केस दर्ज किया है।
टॉमी लेकर उतरे युवक ने फोड़ दी हेड लाइट
आरक्षक सूरज ने बताया कि वह नारकोटिक्स विंग में ड्राइवर है। शनिवार दोपहर शासकीय कार अर्टिगा (MP03-A8998) से डीआईजी महेश चंद्र जैन को साथ लेकर अरविंदो से स्टार चौराहे बायपास पर जा रहे थे। उन्होंने कार से रेडिसन चौराहा पार किया। सी 21 बिजनेस पार्क एमआर 10 पहुंचे तो वलेनो कार के ड्राइवर ने दाहिनी तरफ से कार लाकर टक्कर मार दी।
आरक्षक सूरज ने बताया कि जब उस कार को रोका गया तो उसने कार आगे लाकर खड़ी कर दी। इसके बाद वलेनो कार का ड्राइवर उतरा और अभद्र भाषा का उपयोग करने लगा।
बाद में कार से उतरे एक युवक ने टॉमी लेकर डीआईजी साहब को मारने का प्रयास किया और बाये तरफ की हेड लाइट फोड़ दी। इसके बार कार ड्राइवर अपनी कार लेकर वहां से भाग गए। खजराना पुलिस के मुताबिक ड्राइवर और उसके साथी की तलाश की जा रही है।