हादसों को रोकने प्रशासन ने सड़क पर लगाए संकेतक
केंद्रीय सड़क निधि परियोजना से बनाई गई थी ११.२० किमी सड़क…..
होशंगाबाद। केंद्रीय सड़क निधि परियोजना से रसूलिया रेलवे गेट से होशंगाबद तक बनाई गई ११.२० किमी लंबी सड़क के अंधे मोड़ पर हर साल १२ से १५ हादसे हो रहे हैं। मामले में ……..ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन ने इस सड़क पर आरटीओ काार्यालय, आइटीआइ के सामने सहित इस सड़क पर जगह-जगह संकेतक बोर्ड लगा दिए हैं। जिससे हादसों को रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क निधि परियोजना से इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण वर्ष २००५-०६ में करवाया गया था। ५ करोड़ ५२ लाख रुपए की लागत से ११.२० किमी सड़क बनाई गई। इसमें शहरी क्षेत्र में सीमेंटीकरण और शेष सड़क का डामरीकरण किया गया।