Delhi: दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच ठनी! MCD ने शराब की 24 दुकानों को किया सील; नियम उल्लंघन पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

MCD के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कई इलाकों में नियमों का उल्लंघन कर स्थापित की गईं कुल 24 शराब दुकानों को 31 दिसंबर तक सील किया गया है. वहीं, यह कार्रवाई संबंधित निगमों द्वारा की गई है.

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां दिल्ली नगर निगम के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी तीन नगर निगम ने कानून और मास्टर प्लान, 2021 के नियमों के उल्लंघन को लेकर 31 दिसंबर 2021 तक 24 शराब की दुकानों को सील किया है. इसके अलावा नियम उल्लघंन को लेकर 113 प्रतिष्ठानों को नोटिस भी दिया गया है. वहीं, इसकी जानकरी नगर निगम के अधिकारी ने दी है. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि ये दुकानें दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी पॉलिसी (New Excise Policy) के तहत स्थापित की गई हैं, जोकि बीते साल 17 नवंबर को प्रभावी हुई है.

दरअसल, दिल्ली सरकार ने नई आबकारी पॉलिसी के तहत खुदरा शराब दुकानों का निजीकरण (Privatization) किया है और शहर में निविदा के प्रक्रिया के अनुसार 849 दुकानों का आवंटन किया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले का तीनों नगर निगम में सत्ता पर काबिज BJP इस नीति का विरोध कर रही है. वहीं, बीते रविवार को निगम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी 3 नगर निगम ने कानून और मास्टर प्लान, 2021 के नियमों के उल्लंघन को लेकर 31 दिसंबर 2021 तक 24 शराब की दुकानों को सील किया है. इसके अलावा नियम उल्लघंन को लेकर 113 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है.

कानून उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किया जाएगा सख्त एक्शन

बता दें कि साउथ दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा कि नगर निगम कानूनों या मास्टर प्लान के उल्लंघन में स्थापित किसी भी शराब की दुकान को बख्शा नहीं जाएगा. हमने अब तक (31 दिसंबर तक) 22 लोगों को नोटिस भेजा है और 6 दुकानों को सील कर दिया है. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निकाय के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि EDMC ने अब तक 8 शराब की दुकानों को सील कर दिया है और 70 अन्य को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से आवासीय क्षेत्रों के पास और गैर-अनुकूल क्षेत्रों में शराब की दुकानें स्थापित किए जाने की शिकायतें मिली थीं.

नियम उल्लंघन पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि गैर-अनुरूप इलाकों में खोले जाने वाले ऐसे सभी दुकानों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान NDMC के मेयर सरदार राज इकबाल सिंह ने बताया कि अब तक 21 (शराब) दुकानों को नोटिस भेजा गया है और 10 अन्य को सील कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *