संत से रहस्यमयी अंत तक की कहानी … मॉडलिंग छोड़ संत बने, दो शादियां रचाईं, इसी भंवर में ऐसे घिरे कि खुद को खत्म कर लिया

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित भय्यू महाराज सुसाइड केस में फैसला जल्द आने वाला है। अदालत में अंतिम बहस जारी है। सबकी निगाहें सुसाइड केस के तीन आरोपियों समेत 5 किरदारों पर टिकी हैं। बेटी कुहू और पत्नी डॉ. आयुषी के साथ आरोपी केयर टेकर पलक, ड्राइवर शरद और सेवादार विनायक के इर्द-गिर्द यह कहानी तीन साल से घूम रही है। अदालत के अंदर कानूनी बहस दिखी तो बाहर भी सौतेली मां-बेटी के बीच झगड़े कम नहीं हुए। मॉडलिंग से अध्यात्म, वहां से प्यार-तकरार, फिर शादी और अंतत: सुसाइड के इस संत किरदार की पूरी कहानी पढ़िए सिलसिलेवार…

(पूरी कहानी मामले से जुड़े रहे तत्कालीन पुलिस अफसरों की जांच और परिवार के आपसी आरोपों पर आधारित है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *