केन्द्र में हंगामा, कहा- वैक्सीन लगाकर सबको मारना चाहते हो
कर्मचारियों से मारपीट, धमकाया भी, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
शहडोल. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार वैक्सीनेशन को लेकर तमाम प्रयास कर रही है। इसके बावजूद अभी भी भ्रांतियां खत्म नहीं हो रही हैं। ब्यौहारी के तगावर केन्द्र में ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों का कहना था कि वैक्सीन लगाकर गांव को खत्म करना चाहते हो। आरोपियों ने दस्तावेज भी फाड़ दिए। ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम तगावर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य में तीन आरोपियों ने टीकाकरण कर्मचारियोंं के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुये दस्तावेज फाड़ दिए। ब्यौहारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम तगावर के स्कूल में टीकाकरण का कार्य चल रहा था। जहां तीन आरोपी पहुंचकर इस बात को लेकर विवाद करने लगे की तुम लोग वैक्सीन लगाकर हमारे गांव के लोगों को खत्म कर देना चाहते हो, हम वैक्सीन नहीं लगाने देंगे। स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने पर भी तीनों युवक नहीं माने और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने टीकरकरण केन्द्र में रोजगार सहायक शारदा प्रसाद कुसवाहा के साथ आरोपी रामसहायक सिंह व उसके दो साथियों ने मारपीट करते हुए दस्तावेज फाड़ दिए। आरोपियों का कहना था कि वैक्सीन लगाओगे तो जान से खत्म कर देंगे। रोजगार सहायक की शिकायत पर ब्योहारी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो वैक्सीनेशन कराने से अभी भी कतरा रहे हैं। जिनके द्वारा विवादास्पद स्थिति निर्मित की जाती है।