सिंध नदी में डूबी पनडुब्बी को निकालने गए युवक की मौत। रेत माफियाओं का शिकार हुआ युवक।
ग्वालियर /डबरा
सिंध नदी में डूबी पनडुब्बी को निकालने गए युवक की मौत। रेत माफियाओं का शिकार हुआ युवक।
पिछले एक महीने से चांदपुर और पाली के सिंध नदी घाट पर प्रशासन की कार्यवाही के भय से रेत माफियाओं द्वारा डुबाई गई पनडुब्बी को जेसीबी की सहायता से टूचन करके बाहर निकालने के लिए पनडुब्बी को बांधने गए धनपाल बाथम उम्र 35 वर्ष निवासी विजकपुर की सिंध नदी में डूबने से हुई मौत। रेत माफियाओं द्वारा पनडुब्बी निकालने का दिया गया था ठेका जिसमें विजकपुर निवासी तीन लोग पनडुब्बी निकालने के लिए चांदपुर घाट पर पहुंचे थे। पहली बार में टूचन बांधकर पनडुब्बी को निकालने का प्रयास किया लेकिन बीच में ही टूट गया टूचन। जब दूसरी बार धनपाल बाथम पनडुब्बी बांधने गया तो वह ऊपर वापस नहीं आया। घटना दोपहर 2:00 बजे की है।
पिछले एक महीने से चांदपुर और पाली के सिंध नदी घाट पर प्रशासन की कार्यवाही के भय से रेत माफियाओं द्वारा डुबाई गई पनडुब्बी को जेसीबी की सहायता से टूचन करके बाहर निकालने के लिए पनडुब्बी को बांधने गए धनपाल बाथम उम्र 35 वर्ष निवासी विजकपुर की सिंध नदी में डूबने से हुई मौत। रेत माफियाओं द्वारा पनडुब्बी निकालने का दिया गया था ठेका जिसमें विजकपुर निवासी तीन लोग पनडुब्बी निकालने के लिए चांदपुर घाट पर पहुंचे थे। पहली बार में टूचन बांधकर पनडुब्बी को निकालने का प्रयास किया लेकिन बीच में ही टूट गया टूचन। जब दूसरी बार धनपाल बाथम पनडुब्बी बांधने गया तो वह ऊपर वापस नहीं आया। घटना दोपहर 2:00 बजे की है।