Coronavirus Omicron LIVE Updates …. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,82,970 नए मामले,441 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99% की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है।

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99%  की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में दोबारा नए केस 26% बढ़ गए हैं। मंगलवार को 39,207 नए कोविड मामले मिले, जबकि 38,824 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 53 मौतें भी दर्ज की गईं, जो तीसरी लहर में एक दिन में राज्य में सबसे ज्यादा मौत है। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,67,659 हैं। आज राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *