भागलपुर, दरभंगा, सुपौल में ट्रेनें रोकीं, बंद ………. पटना में माले विधायक महबूब आलम और संदीप सौरभ अरेस्ट, झड़प में पुलिस जवान बेहोश

RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दल आज यानी शुक्रवार को बिहार बंद कर रहे हैं। सुबह से ही पूरे राज्य में गहमागहमी है। रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार की 7 राजनीतिक पार्टियों RJD, कांग्रेस, JAP, CPI, CPM, CPI-ML और VIP के कार्यकर्ता सड़क पर हैं। दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया है। वहीं, भागलपुर और सुपौल में JAP कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोका। पटना के डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव की पार्टी JAP के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई। वहीं, नई दिल्ली के रेल भवन के सामने भी SFI (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने UP और बिहार पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वहीं, वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण आवागमन ठप हो गया। जहानाबाद में प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर रख दिया गया। जबकि, पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज में भी अब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबर आ रही है।

इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार देर रात कहा है, ‘होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस अविलंब वापस ले।’ उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील भी की।

पटना के डाक बंगला चौराहे पर JAP कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
पटना के डाक बंगला चौराहे पर JAP कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

बिहार में बंद LIVE अपडेट्स

  • माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और माले विधायक संदीप सौरभ गिरफ्तार।
  • पटना में जाप प्रदेश महासचिव प्रेम रंजन सिंह समेत एक दर्जन लोगों को किया गया गिरफ्तार।
  • पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस-जाप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद जाप कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।
  • भागलपुर के खलीफा बाग चौक पर मौजूद पुलिस और आते प्रदर्शनकारी।
  • सुपौल में जन अधिकार पार्टी के समर्थकों सहरसा से राघोपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया।
  • पटना के डाकबंगला चौक पर तैनात बीएमपी थाने में जवान हुए बेहोश। मुंह में आया खून तो अस्पताल ले जाया गया।
  • RJD नेता ने वैशाली के भगवानपुर में NH 22 को जाम कर दिया। RJD नेता केदार यादव ने घोड़ा पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।
  • भगवानपुर में RJD नेत्री मंजू सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
  • दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोका।
मुजफ्फरपुर में बंद के समर्थन में उतरे विपक्ष के नेता।
मुजफ्फरपुर में बंद के समर्थन में उतरे विपक्ष के नेता।
मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर नरकटिया से RJD विधायक डॉ. समीम अहमद और छतौनी चौक पर RJD के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोड जाम किया गया। इसके साथ NH पर भी आगजनी की गई।
मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर नरकटिया से RJD विधायक डॉ. समीम अहमद और छतौनी चौक पर RJD के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोड जाम किया गया। इसके साथ NH पर भी आगजनी की गई।

पटना में 2.5 हजार जवान तैनात

पुलिस-प्रशासन ने भी टर्मिनल और भिखना पहाड़ी में हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए बंद को असफल कराने की पूरी प्लानिंग की। बंद को देखते हुए पटना समेत जिले में करीब ढाई हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शहर के हर चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों से लेकर स्मारकों के आसपास पुलिस तैनात है। पुलिस का सबसे अधिक फोकस डाक बंगला चौराहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, न्यू और ओल्ड बाइपास, पटना जंक्शन का इलाका, सचिवालय हॉल्ट, अशोक राजपथ और बारीपथ पर रहेगा, जहां छात्रों के हॉस्टल हैं।

नई दिल्ली में रेलभवन के सामने प्रदर्शन करते SFI के सदस्य।
नई दिल्ली में रेलभवन के सामने प्रदर्शन करते SFI के सदस्य।
पटना में बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे जाप नेता।
पटना में बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे जाप नेता।

छोटे स्टेशनों पर भी रेल पुलिस बल की तैनाती

रेल पुलिस भी पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहब, दानापुर से लेकर आरा, बक्सर, गया समेत अन्य स्टेशनों पर तैनात रहेंगे। रेल पुलिस RPF व जिला पुलिस के संपर्क में रहेगी। रेल SP पीके मंडल ने बताया कि पटना रेल जिले के हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर पुलिस तैनात रहेंगे। रेल की संपत्ति को नुकसान करने, ट्रेन को रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

भोजपुर में बिहार बंद के समर्थन में उतरे छात्र संघ आइसा के कार्यकर्ता।
भोजपुर में बिहार बंद के समर्थन में उतरे छात्र संघ आइसा के कार्यकर्ता।
राजद नेता केदार यादव घोड़े पर सवार होकर प्रदर्शन करते। साथ में अन्य नेतागण।
राजद नेता केदार यादव घोड़े पर सवार होकर प्रदर्शन करते। साथ में अन्य नेतागण।

आंदोलन के कारण बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।
  • 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।
  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर, 12314 नई दिल्ली-सियालदह और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा होकर चलेगी।
जहानाबाद में क्रेन लगाकर विरोध के समर्थन उतरे आरजेडी कार्यकर्ता।
जहानाबाद में क्रेन लगाकर विरोध के समर्थन उतरे आरजेडी कार्यकर्ता।
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर आगजनी को लेकर लगा जाम।
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर आगजनी को लेकर लगा जाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *