जल्द ही नए रूप में दिखेगी डॉयल-100, अपग्रेड होंगी कई सारी व्यवस्थाएं
एक हजार से बढ़ाकर 2000 किए जाने हैं फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल….
भोपाल। डायल-100 सेवा को नए कलेवर में आने में अप्रेल तक इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, पिछले महीने सरकार ने डायल-100 सेवा के छह साल के वर्कप्लान को मंजूरी दी थी। 1084 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई और चार फरवरी को टेंडर खोले जाने हैं। इसके बाद वाहनों की व्यवस्था करने, कॉल सेंटर को अपग्रेड करने में करीब दो माह लगेंगे। ऐसे में अप्रेल से पहले नई डायल-100 पहले नई डायल-100 सेवा पटरी पर नहीं आएगी।
वाहनों की संख्या 2000 तक बढ़ाई जाएगी
वर्ष 2021-2027 के वर्क प्लान के लिए डायल-100 वाहनों में बदलाव किया गया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वाहन रहेंगे। ये एसयूवी और एमयूवी श्रेणी के होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोग आने वाले वाहनों में रोलिंग स्ट्रेचर की तो शहरी वाहनों में फोल्डिंग स्ट्रेचर रखने की व्यवस्था भदभदा रोड स्थित दूरसंचार मुख्यालय के पास नवनिर्मित बिल्डिंग में स्टेट कमांड सेंटर की शिफ्टिंग में एक माह और लगेगा।
गैराज मालिकों को मरम्मत का भुगतान नहीं होने से प्रदेश में 250 से ज्यादा डायल-100 वाहनों के पहिए थम गए। डायल-100 सेवा का संचालन करने वाली पुणे की कंपनी भारत विकास ग्रुप (BVG) ने फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) के रूप में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की मरम्मत, सर्विसिंग अलग-अलग शहरों में गैराज मालिकों से कराई है। लंबे समय से भुगतान नहीं किए जाने से गैराज मालिकों ने वाहन पास रख लिया है।राजधानी भोपाल में ही 28 वाहन गैराज में खड़े हैं। इनमें से 9 थानों के हैं। प्रदेशभर में 70 से अधिक डायल-100 वाहन टोटल लॉस की स्थिति में हैं। 20 ऐसे हैं, जो हादसों की वजह से खराब हुए हैं।