मेडिकल पर बिक रही कोरोना जांच की सेल्फ किट, कोई रिकॉर्ड नहीं
सैकड़ों ने घर बैठे कर ली जांच, निगेटिव या पॉजिटिव प्रशासन को जानकारी नहीं
-मेडिकल पर बिना किसी पहचान या जानकारी दर्ज किए बेचे जा रहे कोरोना किट
-तीसरी लहर में अस्पताल जाकर जांच कराने की बजाय घर में ही कर रहे जांच
कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 1700 से ज्यादा मरीज संक्रमण का शिकार हो चुके है। ये वो आंकड़ा है जिन्होंने सरकारी तौर पर कोरोना टेस्ट कराया था। जिले में सैकड़ों लोग ऐसे भी है, जिन्होंने घर बैठे ही जांच कर ली। घर में जांच करने वाले निगेटिव थे या पॉजिटिव इसका कोई आंकड़ा प्रशासन के पास नहीं है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोरोना सेल्फ टेस्ट किट बाजार में आई है, जो कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बिक रही है। होम आइसोलेट होने से बचने के लिए लोग इसी सेल्फ किट का सहारा ले रहे है।
दूसरी लहर के दौरान प्रशासन की इतनी सख्ती थी कि मेडिकल पर सर्दी-बुखार की दवा लेने जाए तो रिकार्ड देना पड़ता था। लेकिन अब जब लगातार संक्रमण दर में इजाफा हो रहा है, बावजूद सख्ती नहीं है। जिले के मेडिकल शॉप पर आसानी से कोविड सेल्फ टेस्ट किट मिल रही है। कोरोना सेल्फ टेस्ट किट को लेकर शासन की ओर से जो निर्देश जारी हुए हैं उसमें केमिस्ट को किट खरीदने वालों का रिकॉर्ड रखना होगा। इसमें किट खरीदने वाले सभी ग्राहकों की पूरी जानकारी, जिसमें नाम, पता, उम्र और मोबाइल का रिकॉर्ड आवश्यक रूप से लेकर रखना है। लेकिन किट लेने वाला व्यक्ति पॉजिटिव है या नेगेटिव इस बात की जानकारी लेना फिलहाल अनिवार्य नहीं किया गया है।
इधर रिपोर्ट पॉजिटिव, मैसेज आ रहा निगेटिव का
कोरोना की तीसरी लहर में कम्यूनिटी स्प्रेड रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर भी सैंपल लिए जा रहे है। पिछले दिनों 24 जनवरी को रेलवे कॉलोनी परिसर में हुई जांच के दौरान 50 से ज्यादा सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 19 लोगों की रिर्पोट 26 जनवरी को पॉजिटिव बताई गई थी। शुक्रवार को इनमें से कई लोगों को मैसेज आया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। कॉलोनी निवासी महिला स्वाति बजाज ने बताया कि अब समझ नहीं आ रहा है कि पहली रिपोर्ट को सच माने या आए हुए मैसेज को। पति होम आइसोलेट है, परिजन होम क्वारेंटीन मे है। काम-काज भी बंद करना पड़ गया।
कोरोना की तीसरी लहर का पीक अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या भी कम होने लगी है। शुक्रवार को 75 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 68 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में अब कुल 536 एक्टिव केस है। जिसमें से 5 कोविड अस्पताल में भर्ती है और 534 मरीज होम आइसोलेशन में है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5153 हो गई है।
घर-घर सैंपलिंग में एक ही स्वाब से एंटिजन और आरटीपीसीआर से जांच कर रहे है। रेलवे कॉलोनी वाले मामले में भी एक सैंपल पर दो जांच हुई है। हो सकता है रैपिड टेस्ट में निगेटिव आए हो, लेकिन पोर्टल पर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में वे पॉजिटिव है। पोर्टल से कई बार मैसेज आने में देर हो जाती है।
डॉ. योगेश शर्मा, जिला महामारी विशेषज्ञ